Saharanpur : सहारनपुर में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां दहेज की मांग पूरी न होने पर पति ने अपनी पत्नी को एचआईवी संक्रमित इंजेक्शन लगा दिया। इससे महिला की हालत बिगड़ गई। पीड़िता ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए अपने पति, देवर, सास और ननद के खिलाफ नामजद शिकायत दी है। पुलिस ने भारतीय दंड संहिता और दहेज एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
यह मामला सहारनपुर के गंगोह थाना क्षेत्र का है। चमनपुरा निवासी सुशील ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनकी बेटी सोनल की शादी 15 फरवरी 2023 को हरिद्वार जिले के पिरानकलियर थाना क्षेत्र के गांव जस्सावाला निवासी अभिषेक उर्फ सचिन से हुई थी। शादी में उन्होंने दहेज के रूप में गाड़ी, लाखों रुपये के जेवर और नगदी दी थी, लेकिन ससुराल पक्ष इससे संतुष्ट नहीं था और अधिक दहेज की मांग कर रहा था। इस मुद्दे को लेकर कई बार पंचायत भी हुई थी।
ये भी पढ़ें : Magha Purnima : माघ पूर्णिमा पर स्नान-दान के साथ करें पूजा, जानें शुभ समय और महत्व
ये भी देखें : Arvind Kejriwal पर फिर बरसी Swati Maliwal, कहा- “कुछ लोगों ने पंजाब को ATM समझ रखा है”
पंचायत के फैसले के बाद सोनल को दोबारा ससुराल भेज दिया गया, लेकिन उसे वहां फिर प्रताड़ित किया जाने लगा। पिता का आरोप है कि उसकी जान लेने के इरादे से उसे एचआईवी संक्रमित इंजेक्शन लगाया गया। पुलिस ने पिता की तहरीर पर पति अभिषेक, देवर विनायक, ननद प्रीति और सास जयंती देवी के खिलाफ आईपीसी की धाराओं 498ए, 323, 307, 328, 826, 406 और दहेज प्रतिषेध अधिनियम की धारा 3 व 4 के तहत मामला दर्ज किया है।
वहीं, बलिया जिले में दहेज प्रताड़ना से तंग आकर एक विवाहिता ने आत्महत्या कर ली। गड़वार थाना क्षेत्र के कुकुरहा गांव में बुधवार को पति जयलाल राजभर ने दहेज को लेकर अपनी पत्नी सुनीता (30) के साथ मारपीट की, जिससे आहत होकर उसने जहर खा लिया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने बताया कि इस मामले में मृतका की मां सीमा देवी की तहरीर पर आरोपी पति जयलाल राजभर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।