राजनीति

अपना यूपी

क्राइम

बड़ी खबर

स्पोर्ट्स

वेब स्टोरीज

खबर

UP Bypolls : यूपी के इन चुनावी जिलों में कांग्रेस जातिगत जनगणना को बनाएगी बड़ा मुद्दा

by | Sep 12, 2024 | अन्य, अपना यूपी, आपका जिला, ख़बर, टॉपिक, देश, बड़ी खबर, मुख्य खबरें, राजनीति, लखनऊ, वाराणसी

UP Bypolls : उत्तर प्रदेश में दस विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के दौरान कांग्रेस जातिगत जनगणना के मुद्दे को प्रमुख बनाते हुए पूरे प्रदेश में जागरूकता फैलाने की योजना बना रही है। इस उद्देश्य को प्राप्त करने के लिए, कांग्रेस विभिन्न आयोजनों जैसे मैराथन, सम्मान कार्यक्रम, और प्रतियोगिताओं का आयोजन करेगी।

इस रणनीति का खाका प्रदेश मुख्यालय (UP Bypolls) पर बुधवार को प्रदेश अध्यक्ष अजय राय की उपस्थिति में हुए भागीदारी न्याय सम्मेलन (जातिगत जनगणना-हक है हमारा) में तैयार किया गया। बैठक में निर्णय लिया गया कि 20 सितंबर से 2 अक्टूबर तक सभी ब्लॉक स्तर पर श्रमशील जातियों को सम्मानित किया जाएगा।

इसके अतिरिक्त, जातिगत जनगणना पर ऑनलाइन और ऑफलाइन निबंध प्रतियोगिताओं का आयोजन पूरे प्रदेश में किया जाएगा। इसी महीने से हर जिले में ‘रन फॉर कास्ट सेंसस’, ‘रन फॉर जातिगत जनगणना हक है हमारा’, और ‘रन फॉर सामाजिक न्याय’ जैसे कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। सम्मेलन के दौरान, राय ने मंगेश यादव और इंदल पटेल का उदाहरण देते हुए पिछड़े वर्ग के साथ होने वाले अत्याचार का मुद्दा उठाया।

ये भी पढ़ें : PM Modi : पीएम मोदी आज ग्रेटर नोएडा में सेमीकॉन इंडिया कार्यक्रम का करेंगे शुभारंभ

ये भी देखें : Chirag Paswan On Rahul gandhi : राहुल गांधी के बयान पर भड़के चिराग पासवान दे दी ये नसीहत | Politics

ओबीसी कांग्रेस के प्रदेश चेयरमैन मनोज यादव ने कहा कि राहुल गांधी लगातार श्रमशील जातियों के सम्मान और अधिकार की बात कर रहे हैं। हमें उनके बीच जाकर ब्लॉक स्तर पर कार्यक्रम करके उनका सम्मान करना है। बाराबंकी सांसद तनुज पुनिया ने भी बीजेपी द्वारा एससी-एसटी एक्ट को कमजोर करने का मुद्दा उठाया।

बैठक में फिशरमैन कांग्रेस के प्रदेश चेयरमैन देवेंद्र निषाद, पिछड़ा वर्ग विभाग कांग्रेस के प्रदेश महासचिव जितेंद्र पटेल, सीतापुर सांसद राकेश राठौर, प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष दिनेश सिंह, आरबी बौद्ध, प्रदेश प्रवक्ता डॉ. राजकुमार मौर्या, डॉ. राहुल राजभर, और राहुल राय प्रजापति समेत अन्य प्रमुख नेता भी उपस्थित थे।

अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर