राजनीति

अपना यूपी

क्राइम

बड़ी खबर

स्पोर्ट्स

वेब स्टोरीज

खबर

UP Politics : कांग्रेस सांसद और लोकसभा नेता प्रतिपक्ष पर भड़कीं बसपा सुप्रीमो मायावती, जानिए क्या है वजह

by | Feb 20, 2025 | अपना यूपी, आपका जिला, मुख्य खबरें, राजनीति, लखनऊ

UP Politics : कांग्रेस सांसद राहुल गांधी गुरुवार, 20 फरवरी 2025 को दो दिवसीय दौरे पर रायबरेली पहुंचे। इस दौरान लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने बसपा प्रमुख मायावती पर निशाना साधते हुए कहा कि वह अब बीजेपी की बी टीम की तरह काम कर रही हैं। राहुल गांधी के इस बयान के बाद मायावती ने बिना नाम लिए कांग्रेस को जवाब देते हुए तीखी प्रतिक्रिया दी और कांग्रेस पर दोहरे चरित्र का आरोप लगाया।

मायावती ने अपने एक्स (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट पर लिखा कि कांग्रेस पार्टी उन राज्यों में जहां मजबूत स्थिति में है या जहां उनकी सरकारें हैं, वहां बसपा और उसके समर्थकों के साथ द्वेष और जातिवादी रवैया अपनाती है। वहीं, यूपी जैसे राज्यों में, जहां कांग्रेस कमजोर है, वहां बसपा से गठबंधन की बातें करती है। मायावती ने इसे कांग्रेस का दोहरा चरित्र बताया और इसे वरगलाने की राजनीति करार दिया।

ये भी पढ़ें : Delhi CM Rekha Gupta : दिल्ली में 27 सालों बाद बीजेपी की सत्ता में वापसी, चौथी महिला सीएम बनीं रेखा गुप्ता

ये भी देखें : Exclusive Interview with ‪@puneetsuperstar2892‬ | Social Media Influencer | Famous Personality |

उन्होंने आगे कहा कि जब भी बसपा ने यूपी या अन्य राज्यों में कांग्रेस जैसी जातिवादी पार्टियों के साथ गठबंधन कर चुनाव लड़ा, तब बसपा का मूल वोट कांग्रेस को ट्रांसफर हुआ, लेकिन कांग्रेस का वोट बसपा को नहीं मिल सका। इसके चलते बसपा को हमेशा नुकसान उठाना पड़ा। उन्होंने कांग्रेस और बीजेपी दोनों पर बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर, उनके अनुयायियों, बसपा नेतृत्व और दलित-बहुजन समाज के आरक्षण के विरोधी होने का भी आरोप लगाया।

राहुल गांधी ने रायबरेली में दलित छात्रों से संवाद के दौरान सवाल उठाया कि मायावती आजकल ठीक से चुनाव क्यों नहीं लड़ रही हैं। उन्होंने कहा कि वह चाहते थे कि मायावती बीजेपी के खिलाफ उनके साथ मिलकर चुनाव लड़ें, क्योंकि अगर कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और बसपा एक साथ चुनाव लड़तीं, तो बीजेपी कभी जीत नहीं पाती। उन्होंने कहा कि वह कांशीराम जी का सम्मान करते हैं, लेकिन मायावती अब बीजेपी की बी टीम की तरह काम कर रही हैं।

अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर