राजनीति

अपना यूपी

क्राइम

बड़ी खबर

स्पोर्ट्स

वेब स्टोरीज

खबर

CP Radhakrishnan: उपराष्ट्रपति चुनाव में BJP का मास्टरस्ट्रोक, CP राधा कृष्णन को बनाया उमीदवार

by | Aug 18, 2025 | ख़बर, ट्रेंडिंग, बड़ी खबर

CP Radhakrishnan: BJP अपने फैसले से विपक्ष पर सेंध लगा ही देती है। इस बार भी बीजेपी ने कुछ ऐसा ही किया है। उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर BJP ने अपने उम्मीदवार के नाम का ऐलान कर दिया है। बता दें, NDA के तौर पर CP Radhakrishnan के नाम कर, विपक्षी किले में भी सेंधमारी का दांव चल दिया है। हालांकि विपक्ष के ओर से अपने उम्मीदवार के नाम की घोषणा नहीं की गई हैं।


राधाकृष्णन के नाम का ऐलान राजनीतिक लाभ


उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर राधाकृष्णन के नाम का ऐलान एक सोची-समझी रणनीति मानी जा रही है। दरअसल, CP Radhakrishnan तमिलनाडु से आते हैं, फिलहाल वे महाराष्ट्र के राज्यपाल हैं। इस तरह से BJP ने उन्हें उम्मीदवार बनाकर DMK और AIADMK में सेंधमारी करने के साथ-साथ शिवसेना को भी कशमकश में डाल दिया है।


उद्धव से स्टालिन तक हुए परेशान


भाजपा ने उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर CP Radhakrishnan के नाम का ऐलान कर, स्टालिन और उद्धव दोनों को ही कशमश में डाल दिया है। दरअसल, तमिलनाडु से आने वाले CP Radhakrishnan,हैं, जो फिलहाल महाराष्ट्र के राज्यपाल हैं। तो अब ऐसे में उद्धव ठाकरे की शिवसेना और MK स्टालिन की DMKफंस गए हैं। PM मोदी ने CP Radhakrishnan का नाम आगे बढ़ाकर विपक्ष की मुश्किलें बढ़ा दी हैं।


टूटेगी विपक्ष की एकता ?


CP Radhakrishnan के नाम का दाव चल, विपक्ष की एकता में खलल डालने का काम भाजपा ने कर दी है। क्योंकि विपक्ष उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए संयुक्त उम्मीदवार उतारकर NDA को टेंशन बढ़ाना चाहता थी। लेकिन यंहा तो बीजेपी ने ही राधाकृष्णन के नाम का ऐलान कर ‘INDIA’ ब्लॉक की सियासी चिंता बढ़ी दी है। वहीं ऐसा कहा जा रहा है कि CP Radhakrishnan के नाम से विपक्षी एकता डगमगा सकती है। ऐसे में अब देखना दिलचस्प होगा की और एमके स्टालिन उपराष्ट्रपति चुनाव में क्या स्टैंड लेते हैं।

ये भी पढ़ें: Akhilesh Yadav: लखनऊ के बाद अब अखिलेश यादव का आजमगढ़ में नया ठिकाना, सपा की पूर्वांचल राजनीति को मिलेगा नया आधार

अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर