ग्लोबल हंगर इंडेक्स 2023 में भारत की स्थिति बहुत खराब हो गई है. जानकारी के अनुसार, 125 देशों की ग्लोबल हंगर इंडेक्स में भारत 111वें स्थान पर पहुच गया है. इतना ही भारत में सबसे ज्यादा बाल कुपोषण की स्थिति भी देखी जा रही है और ये आंकड़ा 18.7 फीसदी है. आपको बता दें, भारत की स्थिति बीते साल 2022 से ज्यादा खराब हो गई है, पिछले साल इस सूचकांक में भारत 107वें स्थान पर था, लेकिन इस बार 111वें पर पहुच गया है.
भारत का स्कोर 28.7 फीसदी है
जानकारी के मुताबिक़, जारी किये गए, इस ग्लोबल हंगर इंडेक्स में भारत का स्कोर 28.7 फीसदी है, जो इसे ऐसी कैटेगरी में लाता है जहां भूख और भुखमरी की स्थिति बेहद गंभीर हो. ग्लोबल हंगर इंडेक्स ग्लोबल, रीजनल और राष्ट्रीय स्तर पर भूख को व्यापक रूप से मापने तथा ट्रैक करने का एक टूल है. जानकारी के अनुसार, ग्लोबल हंगर इंडेक्स रिपोर्ट के मुताबिक भारत के मुकाबले अन्य पड़ोसी देशों को देखें तो पाकिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका और नेपाल इससे बेहतर स्थिति में है. वैश्विक भूख सूचकांक 2023 में पाकिस्तान 102वें स्थान पर है, बांग्लादेश 81वें, नेपाल 69वें स्थान पर और श्रीलंका 60वें स्थान पर है.
GHI की रिपोर्ट को सरकार ने कहा गलत
जानकारी के अनुसार, केंद्र सरकार के महिला और बाल विकास मंत्रालय ने इस ग्लोबल हंगर इंडेक्स की रिपोर्ट को पिछले दो साल से लगातार इसे सिरे से नकार दिया था. मंत्रालय का कहना था कि, वैश्विक भूख का हिसाब लगाने के लिए केवल बच्चों पर केंद्रित माप का इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए, बता दें, मंत्रालय ने इसे भूख मापने का गलत तरीका बताया था. GHI-2022 को लेकर मंत्रालय की तरफ ये भी बोला गया था कि, इसमें भूख का हिसाब लगाने के जिन तरीकों का इस्तेमाल किया गया है, उसमें से 3 तरीके केवल बच्चों की सेहत पर आधारित है.
यह भी पढ़ें : Ghaziabad : प्रसाद में मिलाता था नशीला पदार्थ, मसानी बाबा महिलाओं से करता था गंदा काम..