राजनीति

अपना यूपी

क्राइम

बड़ी खबर

स्पोर्ट्स

वेब स्टोरीज

खबर

Ghaziabad : प्रसाद में मिलाता था नशीला पदार्थ, मसानी बाबा महिलाओं से करता था गंदा काम..

by | Oct 13, 2023 | अपना यूपी, आपका जिला, क्राइम, ख़बर, मुख्य खबरें

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की महिलाओं ने एक मसानी बाबा पर गंभीर आरोप लगाये हैं, जानकारी के अनुसार, दिल्ली का विनोद कश्यप उर्फ मसानी बाबा पर आरोप है कि, वह महिलाओं को पहले अपने जाल में फंसाता था, फिर उसके बाद रेप करता था. आरोप ये भी है कि, मसानी बाबा महिलाओं को ब्लेकमैल कर उनसे पैसे भी वसूलता था. उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद स्थित लोनी इलाके की महिलाओं ने मसानी बाबा के खिलाफ, दिल्ली के द्वारका थाने में FIR दर्ज करवाई है. FIR दर्ज होने के बाद पुलिस आरोपी मसानी बाबा को गिरफ्तार कर लिया है और मामले में पुलिस ने अब तक 4 पीड़ित महिलाओं के बयान भी दर्ज किए हैं.

बाबा ‘माता मसानी चौकी दरबार’ के नाम से आश्रम चलाता है

जानकारी के अनुसार, पुलिस के मुताबिक़ विनोद कश्यप ने आध्यात्मिक बाबा बन कर दिल्ली के द्वारका स्थित अपने 2 मंजिला मकान में ‘दरबार’ लगाता था, कई साल पहले विनोद एक अस्पताल में 25 हजार रुपये महीने पर 4-5 साल तक काम करता था, इसके बाद अचानक उसने नौकरी छोड़ दी और आश्रम खोल कर सेवा करने का फैसला लिया. जिसके बाद विनोद दावा करने लगा कि, वह लोगों की निजी और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का समाधान कर देगा, उसने लोगों को बताया कि उसे भगवान का आशीर्वाद मिला है जिससे वो लोगों को ठीक कर देगा. जिसके बाद उनके अनुयायी लगातार बढ़ते गए. खबर है की बाबा ने साल 2015 में शादी की थी और उसके तीन बच्चे भी हैं. जानकारी के अनुसार, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ बाबा ‘माता मसानी चौकी दरबार’ के नाम से अपना आश्रम चला रहा था.

दीक्षा के नाम पर 5 लाख रुपये की डिमांड किया

जानकारी के अनुसार, एक पीड़ित महिला अपने पति के साथ मसानी बाबा मसानी के पास गई थी, जिसके बाद बाबा ने कष्ट दूर करने की बात कही, और दीक्षा के नाम पर 5 लाख रुपये की डिमांड किया. वहीँ एक और पीड़िता ने कहा कि, उसने मांग के अनुसार पैसे देने से मना किया उसने ने उन्हें प्रसाद में नशीला पदार्थ खिला दिया और फिर कथित तौर पर उससे रेप किया.

करीब 35 हजार सब्सक्राइबर हैं यूट्यब पर

जानकारी के अनुसार, पुलिस को पूछताछ में आरोपी बाबा ने बताया कि, वह यूट्यूब पर एक चैनल चलाता है, जिसके करीब 35 हजार सब्सक्राइबर हैं, बाबा के अनुसार, चैनल पर उसने 900 से ज्यादा वीडियो अपलोड किए हैं.

यह भी पढ़ें : UP News : CM योगी पहुंचे हरियाणा, कहा- ‘भारत और सनातन धर्म दुनिया में शांति की दे सकता है गारंटी’

अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर