राजनीति

अपना यूपी

क्राइम

बड़ी खबर

स्पोर्ट्स

वेब स्टोरीज

खबर

Noida News : किसान नेता पवन खटाना समेत 10 के खिलाफ धोखाधड़ी का आरोप, फिरौती के मामले में FIR दर्ज

by | Oct 13, 2023 | अपना यूपी, क्राइम, ख़बर, मुख्य खबरें, राजनीति, लखनऊ

किसान अपनी मांगों को लेकर अथॉरिटी पर लगातार धरना प्रदर्शन कर रहे हैं, भारतीय किसान यूनियन के पश्चिमी यूपी के अध्यक्ष पवन खटना, सुभाष चौधरी समेत दस लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी, फिरौती समेत अन्य धाराओं में थाना 49 में मुकदमा दर्ज किया गया है। कोतवाली सेक्टर-49 पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच कर रही है।
लखनऊ निवासी रविंद्र कुमार सिंह ने पुलिस से शिकायत की है कि, उन्होंने नोएडा सेक्टर-49 में अभय कुमार सिंह और कमल से 170 गज जमीन खरीदी थी। जमीन का सौदा 1.30 करोड़ में हुआ था, लेकिन कमल से उसको बेचने से पहले यह जमीन दो लोगों को बेची हुई थी। आरोप है कि, जमीन के एवज में कमल के बैंक अकाउंट में 62 लाख रुपये जमा किए थे। इसके अलावा कमल के कहने पर ही दलाल संदीप बैसोया और रेशा बैसोया के खाते में 9.40 लाख रुपये जमा कराए। इसके अलावा चेक के माध्यम से कई लाख रुपये कमल के अकाउंट में जमा किए गए।

काम शुरू कराने के एवज में 1.40 करोड़ मांगे

पीड़ित पक्ष का आरोप है कि, दो अगस्त को भाकियू नेता पवन खटाना और सुभाष चौधरी अपने साथियों के साथ प्लॉट पर पहुंचे और काम शुरू कराने के एवज में 1.40 करोड़ मांगे। इस दौरान काम भी बंद करा दिया। कोतवाली सेक्टर-49 में कमल सिंह, कमल सिंह की पत्नी, मोहित, संदीप बेसौया, रेशा बेसौया, सुभाष चौधरी, पवन खटाना, भूरा गुर्जर और अभय सिंह समेत अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। वहीं, पवन खटाना का कहना है कि वह इस प्रकरण में वह पंच की भूमिका में थे। यह मुकदमा उन पर कैसे हो गया, यह पता नहीं। उन्होंने पुलिस प्रशासन पर किसान आंदोलन को कमजोर करने की साजिश का आरोप लगाया है।

किसान आज करेंगे कोतवाली सेक्टर 49 का घेराव

भारतीय किसान यूनियन के पश्चिमी यूपी के अध्यक्ष पवन खटाना के खिलाफ कोतवाली सेक्टर-49 में धोखाधड़ी के मामले में दर्ज मुकदमे के खिलाफ किसान यूनियन में आक्रोश में हैं। यूनियन के गौतमबुद्ध नगर के जिलाध्यक्ष अशोक भाटी ने बताया कि इस मामले में शुक्रवार को कोतवाली सेक्टर-49 का घेराव किया जाएगा। किसान नेताओं पर मुकदमा दर्ज करना बिल्कुल ही गलत है।

यह भी पढ़ें : इंडिया गठबंधन की तरफ से गूगल और फेसबु के CEOs को लिखे गए लेटर, रखी ये मांग

अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर