खबर

World Cup 2023: आज लखनऊ में होगा 8वां वर्ल्ड कप, साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया की टीम होंगे आमने सामने, जाने से पहले जान लें स्टेडियम से जुड़ी जरूरी बात

by | Oct 11, 2023 | अपना यूपी, ख़बर, ट्रेंडिंग, बड़ी खबर, मुख्य खबरें

पूरी दुनिया की निगहें इस वक्त वर्ड कप पर टिकी हुई है. आज वर्ल्ड कप का 8वाँ मैच है, जो की उत्तर प्रदेश के लखनऊ में होने वाला है. भारत इस बार वर्ड कप की मेजबानी कर रहा है और जिन-जिन शहरों में मैच हो रहे हैं वहां का पुलिस प्रशासन ज़ोर-शोर से तैयारियों में जुटा हुआ है. UP की राजधानी लखनऊ में भी इस बार वर्ड कप होने वाला है, लखनऊ में आज 8वाँ और यूपी में होने वाला पहला मैच है, जिसको लेकर लखनऊ पुलिस प्रशासन तैयारियों में जुटा हुआ है.

प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए ये जानकारी दी गई 

जानकारी के अनुसार, लखनऊ कमिश्नरेट के जॉइंट CP कानून व्यवस्था उपेंद्र कुमार अग्रवाल ने आज अपने दफ्तर में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए ये जानकारी दी है कि, पिछले दिनों IPL के मैच के दौरान पुलिस ने दो मैप बनाये थे. इस बार भी उसी मैप का इस्तेमाल किया जाएगा और मैच देखने जाने के दौरान लोग को मैप देखने के दिश निर्देश दिए गए हैं. आपको बता दें इस स्टेडियम में 5 गेट हैं और वहां पार्किंग लिमिटेड संख्या में है, स्टेडियम के अंदर बिना वाहन पास के वाहन नहीं ले जा सकते. वाहन प्रवेश के तीन द्वार हैं गेट नंबर-1 नम्बर -3 नम्बर-4, बता दें, इन्ही तीनों से गेट से वाहन अन्दर प्रवेश की अनुमति है.

कलर कोटेड पास होंगे और कलर के हिसाब से वाहन भी जा सकेंगे

गेट नंबर-2 से पब्लिक बस स्टैंड और गेट नंबर-5 से पब्लिक ईस्ट स्टैंड की ओर जाएगी, खाने-पिने कि बात करें, तो वहां लोगों को जूस मिलेंगे जिसके लिए कलर कोटेड पास होंगे और कलर के हिसाब से वाहन भी जा सकेंगे. पुलिस ड्यूटी के लिए भी कलर कोटेड पास बनाये हैं. गेट के बाहर ड्यूटी करने वाले पुलिस कर्मियों के लिए अलग कलर के पास होंगे, जिससे वो स्टेडियम के अंदर न जा सके, गेट के अंदर वालों के लिए अलग कलर का पास होगा.

सही और ट्रस्टेड जगह से टिकट खरीदें

जानकारी के अनुसार, स्टेडियम तक जाने के लिए एक ही मार्ग है, कई जगहों पर एकल दिशा मार्ग भी बनाये गए हैं. पुलिस हेडक्वाटर से G20 तिराहा मार्ग का इस्तेमाल एकल दिशा के रूप में किया जायेगा, वहीं शहीद पथ पर ट्रैफिक के लिए प्रतिबंधित रहेगा, वहां पर किसी भी वाहन को रुकने नही दिया जाएगा.
जानकारी के अनुसार, सही और ट्रस्टेड जगह से टिकट खरीदें के लिए अपील कि गई है, साथ ही ‘बुक माई शो’ का जिक्र करते हुए नकली टिकट से बचने की सलाह दी गई है, लोगों को इधर-उधर से टिकट के लिए सतर्क किया गया है, मैच देखने जाने वाले दर्शकों के टिकट मुख्य द्वार पर चेक होंगे और वहीं से स्टेडियम के अंदर टिकट स्कैन होगा. स्टेडियम के अंदर सिक्के, बैग, पानी की बोतल और लोहे की रॉड प्रतिबंधित है, लोगों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए, स्टेडियम के अंदर पानी व अन्य चीजों कि सुविधाएँ उपलब्ध कराई गई है.

VVIP सुरक्षा कर्मी नहीं ले जा सकेंगे असलहा

जानकारी के अनुसार, VVIP की सुरक्षा में लगे सुरक्षाकर्मी अपने हथियार अंदर नहीं ले जा सकेंगे, इसके अलावा सुरक्षाकर्मी पार्किंग एरिया में ही रहेंगे और टिकट की हार्ड कॉपी से ही प्रवेश दिया जायेगा. जो लोग मैच देखने जायेंगे उन्हें मैच से 3 घंटे पहले स्टेडियम में प्रवेश करना होगा और रात्रि 8 बजकर 30 मिनट के बाद प्रवेश रोक दिया जाएगा, स्टेडियम के अंदर जा कर फिर बाहर आने के बाद उसी टिकट से दोबारा प्रवेश नहीं मिलेगा.

एटीएस कर रही सुरक्षा

खिलाड़ियों और आम जनता की सुरक्षा को देखते हुए ATS को ये जिम्मेदारी दी गई है और खिलाड़ियों के होटलों में रुकने की जगह एटीएस की टीम वहां मौजूद रहेगी, वहीं सफल आयोजन के लिए बड़ी संख्या में फोर्स भी लगाये गए हैं. मैच के दिन 8 ASP, 15 AASP, 33 CO, 129 निरीक्षक, 457 उ०नि०, 26 SSI, 1434 हेड कॉन्स्टेबल, 325 महिला कॉन्स्टेबल, 77 होमगार्ड और 6 कंपनी PSC लगाये गए हैं.

यह भी पढ़े : मुश्किल हालातों में इजराइल के साथ खड़ा है भारत, PM मोदी ने बेंजामिन नेतन्याहू से फोन पर की बात

अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर