Lok Sabha Election 2024 : भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की केंद्रीय चुनाव समिति की तीसरी बैठक आज देश की राजधानी दिल्ली में पार्टी मुख्यालय पर शाम 7 बजे होगी। आपको बता दें कि इस बैठक के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत कई अन्य प्रमुख नेता शामिल होंगे। इस बैठक के दौरान समिति उत्तर प्रदेश (यूपी) समेत बाकी राज्यों में लोकसभा उम्मीदवारों की घोषणा पर अंतिम मुहर लगाएगी।
ये भी देखें : Lok Sabha Election : बागपत में BSP के प्रवीण बंसल और सपा के मनोज चौधरी में सीधा टकराव
इस बैठक के दौरान केंद्रीय चुनाव समिति के अन्य सदस्य भी शामिल होंगे। साथ ही देश की बची सीटों पर उम्मीदवारों के नामों को लेकर अंतिम मंथन करने के बाद मुहर लगने का काम करेंगे। उम्मीद है कि यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शाम 6 बजे तक दिल्ली पहुंचेंगे। बैठक में भाग लेने के लिए जहां यूपी की शेष रह गई 25 सीटों के लिए उम्मीदवारों पर अंतिम निर्णय किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि भारत निर्वाचन आयोग ने 18वीं लोकसभा चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा कर दी है, जो 543 लोकसभा क्षेत्रों में सात चरणों में होंगे। बता दें कि पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को शुरू होगा और चुनाव के नतीजे 4 जून को घोषित किए जाएंगे। सभी पार्टियां अब अपनी अंतिम चुनावी रणनीति बनाने और शेष उम्मीदवारों की घोषणा पर विचार-विमर्श करने में लगी हुई हैं।