खबर

भारतीयों की इजरायल से वापसी के लिए शुरू किया गया ‘ऑपरेशन अजय’, आज से रवाना होगी स्पेशल फ्लाइट

by | Oct 12, 2023 | क्राइम, मुख्य खबरें, राजनीति

इजरायल पर फलस्तीन के आतंकी संगठन हमास के किए गए हमले के बाद, भारत ने जारी किया ‘ऑपरेशन अजय’, आपको बता दें, जंग अभी भी जारी है, ऐसे में भारत ने इजरायल में रह रहे भारतीयों को वापसी के लिए ‘ऑपरेशन अजय’ की शुरुआत करने की घोषणा की है. जानकारी के मुताबिक़, विदेश मंत्री ‘एस जयशंकर’ ने सोशल मीडिया एक्स (ट्विटर) पर लिखा है कि, ”इजरायल से भारत आने के इच्छुक लोगों के लिए ‘ऑपरेशन अजय’ लॉन्च कर रहे हैं, इसके लिए स्पेशल चार्टर फ्लाइट और अन्य तरह की व्यवस्था की जा रही है, विदेशों में रह रहे अपने नागरिकों की सुरक्षा और भलाई के लिए हम पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं.

इजरायल में क़रीब 20 हजार से अधिक भारतीय

जानकारी के अनुसार, इजरायल में स्थित भारतीय दूतावास का कहना है कि, जिन-जिन भारतीय नागरिकों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है, उन्हें गुरुवार, 12 अक्टूबर की स्पेशल फ्लाइट के लिए मेल कर दिया गया है और बाद की उड़ानों के लिए अन्य पंजीकृत लोगों को संदेश भेजा जाएगा.
मिली जानकारी के अनुसार, इजरायल में क़रीब 20 हजार से अधिक भारतीयों के फसे होने का अनुमान लगाया जा रहा है.

लोगों की सहायता के लिए इमरजेंसी नंबर जारी किया गया

जानकारी के अनुसार, विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ‘अरिंदम बागची’ ने सोशल मीडिया एक्स (ट्विटर) पर पोस्ट कर बताया है कि, मौजूदा हालत को देखते हुए भारतीय लोगों की सहायता के लिए इमरजेंसी नंबर जारी किया गया है, ये आपातकालीन नंबर 1800118797, +91-11 23012113, +91-11-23014104, +91-11-23017905 और +919968291988  है, इसके अलावा ईमेल: Situnationroom@mea.gov.in है, और इजरायल शहर के तेल-अवीव में स्थित भारतीय दूतावास का इमरजेंसी नंबर इस प्रकार से है : +972-35226748 और +972- 543278392 है.

हमास भी इजरायल की तरफ रॉकेट दाग रहा है

जानकारी के अनुसार आपको बता दें, बीते शनिवार (07 अक्टूबर) सुबह हमास ने इजरायल पर रॉकेट से हमला कर दिया था और घुसपैठ कर आम लोगों को निशाना बनाया था. जिसके बाद इजरायल ने हमास पर जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी. बता दें, इजरायल की तरफ से गाजा पर लगातार हमले हो रहे हैं और हमास भी इजरायल की तरफ रॉकेट दाग रहा है.

यह भी पढ़ें : दिल्ली में P20 दो दिवसीय सम्मेलन, होगी दुनिया भर के सांसदों का जुटान

अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर