खबर

Sanjay Singh Update: शराब घोटाला मामले में संजय सिंह को ED ने किया अदालत में पेश, पिता भी रहे मौजूद, जाने पूरा मामला….

by | Oct 5, 2023 | क्राइम, ट्रेंडिंग, मुख्य खबरें, राजनीति

दिल्ली शराब घोटाला मामले में ED ने बीते बुधवार को लंबी पूछताछ के बाद राज्यसभा सांसद और आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता संजय सिंह को गिरफ्तार कर लिया था. जानकारी के मुताबिक़, संजय सिंह की गिरफ्तारी के बाद इस मामले में अब तक 14 लोगों को अरेस्ट किया जा चुका है.  बता दें, संजय सिंह मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के विश्वासपात्र हैं और इसलिए उनकी गिरफ्तारी से आम आदमी पार्टी की मुश्किलें और बढ़ गई हैं.

ED ने संजय सिंह को कोर्ट में किया पेश

मिली जानकारी के अनुसार, ED ने आम आदमी पार्टी के सबसे मुखर नेता सांसद ‘संजय सिंह’ को राऊज एवेन्यू कोर्ट में पेश कर दिया है. बता दें, कोर्ट में जाते समय संजय सिंह ने कहा था कि, मोदी जी चुनाव हार रहे हैं और इसलिए वो ऐसा कर रहे हैं, ये तय है कि वह चुनाव जरुर हारेंगे. मिली जानकारी के अनुसार, ED के अधिकारी ने ‘संजय सिंह’ कि पेशी के लिए दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट पहुंचे, आपको बता दें, संजय सिंह कि पेशी के वक्त उनके पिता दिनेश सिंह भी वहां कोर्ट के बाहर मौजूद रहे.

 ईडी की तरफ कोर्ट में दी गई क्या दलील ?

संजय सिंह की गिरफ्तारी को लेकर ED ने कोर्ट में अपनी दलील देते हुए कहा कि, इस मामले में अभी तक के बयान दर्ज हुए हैं और दिनेश अरोड़ा के कर्मचारी ने बताया कि उसने 2 करोड़ रुपए संजय सिंह के घर पर दिए थे. इसके अलावा कर्मचारी ने एक करोड़ रुपये इंडो स्प्रिट के ऑफिस से लेकर संजय सिंह के घर पर दिए हैं. आगे ED ने कोर्ट से कहा कि, कल जो सर्च हुआ था, उसमें डिजिटल एविडेंस मिला, संजय सिंह का फोन हमने जब्त कर लिया है, उसमें हमें कुछ कॉन्टैक्ट नंबर मिले हैं, जिसे कुछ कन्फ्रंट करना है. बता दें, ED ने कोर्ट से संजय सिंह की 10 दिन कि रिमांड मांगी है.

 ED के रिमांड मांगने पर क्या कहा कोर्ट ने ?

जानकारी के अनुसार, कोर्ट ने ED से पूछा कि, “क्या आपने संजय सिंह का फोन कब्जे में ले लिया? इस पर ईडी के वकील ने कोर्ट को ‘हां’ करते हुए कोर्ट को कहा, सजंय सिंह के फोन से जो कॉन्टेक्ट्स और डेटा मिले हैं, उसके बारे में पूछताछ करने के लिए कस्टडी जरूरत है. इस बात पर कोर्ट ने कहा कि, जब फोन आपके पास है तो आरोपी के साथ आमना-सामना कराने की क्या जरूरत बचती है? डेटा तो आप वैसे भी निकाल सकते हैं? बता दें, ED ने रिमांड की मांग करते हुए कहा कि, सजंय सिंह के घर से जो सबूत मिले है उसको लेकर पूछताछ करनी जरूरी है.

गिरफ्तारी के खिलाफ AAP कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन

जानकारी के अनुसार, आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद ‘संजय सिंह’ को दिल्ली शराब निति के मामले में जब ED द्वारा गिरफ्तार किया गया तो गिरफ़्तारी के खिलाफ ‘आप कार्यकर्ताओं’ और समर्थकों ने आज (गुरुवार) दिल्ली स्थित ‘पार्टी मुख्यालय’ पर प्रदर्शन कर रहे हैं, बता दें, बढती भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के इंतजाम बढ़ाये गए हैं. जानकारी के मुताबिक़, दीन दयाल उपाध्याय मार्ग पर यातायात को बंद कर दिया गया. साथ ही बीजेपी मुख्यालय जाने के रास्ते को भी बंद कर दिया गया. बता दें, संजय सिंह के गिरफ्तारी के खिलाफ आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भाजपा मुख्यालय का घेराव करने की तैयारी में है.

यह भी पढ़ें : Noida Crime: शिक्षा का मंदिर बना शिक्षिका के लिए अभिशाप, जानिए पुर मामला..

अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर