UP News : उत्तर प्रदेश विधानसभा का मॉनसून सत्र जारी है। बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज सदन में अपनी बात रखी। इस दौरान व्यापारियों और महिला सुरक्षा के मुद्दे पर विपक्षी पार्टी ने सरकार को घेरने की कोशिश की, जिसपर सीएम योगी ने सपा और कांग्रेस पर जमकर जुबानी हमला बोला। सीएम योगी ने कहा कि वह यहां नौकरी करने नहीं आए हैं, बल्कि अराजक तत्वों से उनकी सरकार मजबूती के साथ निपटेगी।
सीएम योगी ने विपक्षी पर साधा निशाना
सीएम योगी ने आज विधासनभा में कहा, “जो राज्य के व्यापरी और बेटी की सुरक्षा में सेंध लगाने का काम करते हैं। जो भी व्यक्ति हिंसा फैला कर आम लोगों का जीना मुहाल करते है वह भुगतेगें। उन्होंने कहा कि मैं यहां नौकरी करने नहीं आया हूं। अगर वो करेगा तो भुगतेगा मैं इसलिए यहां आया हूं। मुझे प्रतिष्ठा प्राप्त करनी होती तो मठ में मिल जाती। हम लोग जो भी योजना बनाते हैं वो व्याव्हारिक होती है। उन्होंने आगे कहा अगर कोई खिलवाड़ करेगा तो उसका खामियाजा भुगतेगा 2027 में सफाचट की तैयारी रखिये।
गौरतलब है कि यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ होने के साथ-साथ गोरक्षपीठ के महंत भी हैं। बता दें कि लोकसभा चुनाव साल 2014 के दौरान महंत अवैद्यनाथ ब्रह्मलीन हो गए और तब सीएम योगी आदित्यनाथ को गोरक्षपीठ का उत्तराधिकारी से पीठ का महंत घोषित कर दिया गया था।