विधानसभा चुनाव का राजस्थान, मध्य प्रदेश,छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में आरम्भ हो गया है। आपको बता दें कि चुनाव की तारीखों की घोषणा होते ही चारों राज्यों से CM योगी आदित्यनाथ की सभा, रोड शो और रैली की मांग बढ़ती नजर आ रही है। वही बीजेपी सूत्रों के अनुसार चुनावों में प्रधानमंत्री मोदी के पश्चात सबसे अधिक बुलडोजर बाबा की सभाओं की मांग की जा रही है।
सीएम योगी सभाओं की मांग जोरो पर
बीजेपी सरकार ने राजस्थान एवं मध्यप्रदेश ने अपने प्रत्याशियों की घोषणा का आरम्भ कर दिया है। वही पार्टी के प्रत्याशियों ने क्षेत्र में चुनाव प्रचार की शुरुआत में ही बुलडोजर बाबा की सभाओं की मांग शुरू हो गयी है। उत्तर प्रदेश के भाजपा पदाधिकारियों ने बताया कि मध्रप्रदेश में चुनावी व्यवस्था में लगे पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में सीएम योगी की सबसे अधिक सभा,रोड शो और रैली आयोजित करने की मांग हो रही है। बाबा की रैली में जादू माना जाता है तभी तो हर प्रत्याशी उनकी रैली की डिमांड कर रहा है। बता दें कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के तौर योगी आदित्यनाथ ने रविवार, 19 मार्च 2017 को पर शपथ ली थी। लखनऊ के कांशीराम स्मृति उपवन में शपथ समारोह आयोजित हुआ। इनके साथ दो उप-मुख्यमंत्री भी बनाये गए। राजनीतिक इतिहास में पहली बार उत्तर प्रदेश के दो उप-मुख्यमंत्री बने।
केंद्रीय कार्यालय से तय होगा कहां कितनी सभाएं
मिली जानकारी के अनुसार ज्यादातर जिलों से प्रत्याशी बीजेपी के फायरब्रांड योगी अदितयनाथ के सभा मांग कर रहे हैं। बीजेपी सरकार के दिग्गज नेता राजस्थान के अपने क्षेत्र में योगी की रैली कराने के लिए प्रदेश मुख्यालय से लेकर केंद्रीय कार्यालय तक भेजा जा रहा हैं। उनकी पार्टी के सदस्य उनके रोड शो, रैली करने की डिमांड आ रही है। पार्टी ने कहा कि यह केंद्रीय कार्यालय से तय होगा। बुलडोजर बाबा कितनी कहां सभाएं करेंगे। वही सीएम योगी के चुनावी दौरे अक्टूबर के तीसरे सप्ताह से शुरू हो जाएंगे।