खबर

बारिश के बाद लोहे के गेट में उतरा करंट, UPSC की तैयारी कर रहे छात्र की दर्दनाक मौत

by | Jul 24, 2024 | ख़बर, देश, बड़ी खबर, मुख्य खबरें

राजधानी दिल्ली से एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। बता दें कि दिल्ली के साउथ पटेल नगर इलाके में बारिश के दौरान लोहे के गेट में करंट आने से UPSC की तैयारी कर रहे एक युवक की मौत हो गई। यूपी के गाजीपुर के रहने वाले 26 वर्षीय नीलेश राय के रूप में मृतक युवक की पहचान हुई है। वो बीते तीन साल से पटेल नगर में रहकर सिविल सर्विस की तैयारी कर रहा था।

ये भी पढ़ें : UP Weather Update : नोएडा-गाजियाबाद पूरे NCR में आज होगी झमाझम बारिश, इन शहरों में येलो अलर्ट जारी

मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार दोपहर को जब नीलेश चाय पीकर पीजी में लौट रहा था, तब गली के गेट के बाहर पानी भरा हुआ था। और गेट में करंट फैला हुआ था। नीलेश उसी करंट की चपेट में आ गया। करंट की चपेट में आकर युवक तेज से चिल्लाया। पास में प्रेस करने वाली महिला ने जब नीलेश की चीख की आवाज सुनी तो वे उसके पास दौड़कर पहुंची। महिला के अनुसार, काफी देर तक युवक मदद के लिए चीखता रहा। करंट फैलने के डर से काफी देर तक लोग भी पास जाने से बचते रहे। जब लोग युवक के पास पहुंचे तब तक देर हो चुकी थी। इसके बाद युवक को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।   

ये भी देखें : Budget 2024 : अबकी बार जिनके समर्थन से सरकार, उनके लिए खुले भंडार | Breaking News | Budget Update |

बता दें कि युवक की मौत मामले में रंजीत नगर थाना पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। इसके अलावा घटनास्थल पर फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है, ताकि पता लग सके कि कैसे गेट में करंट आया। वहीं, पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम भी कराया है।

अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर