राजनीति

अपना यूपी

क्राइम

बड़ी खबर

स्पोर्ट्स

वेब स्टोरीज

खबर

Ajmer Train Accident : अजमेर में टला ट्रेन हादसा, किसी बड़े नुकसान की खबर नहीं

by | Sep 10, 2024 | आपका जिला, ख़बर, ट्रेंडिंग, बड़ी खबर, मुख्य खबरें

Ajmer Train Accident : अजमेर जिले के सराधना और बांगड़ ग्राम रेलवे स्टेशन के बीच अज्ञात बदमाशों द्वारा सीमेंट के 70 किलो वजनी ब्लॉक रखकर ट्रेन को डीरेल करने का प्रयास किया गया। यह घटना रविवार रात को फुलेरा से अहमदाबाद के मार्ग पर घटी।

मालगाड़ी, जो फुलेरा से अहमदाबाद की ओर जा रही थी, ने इन ब्लॉकों को तोड़ते हुए आगे बढ़ गई, जिससे बड़ा हादसा टल गया। हादसे की रिपोर्ट पास के मांगलियावास थाना पुलिस में दर्ज कराई गई है।

घटना की जानकारी देने वाले डेडिकेटेड फ्रेट (Ajmer) कॉरिडोर कार्पोरेशन (डी.एफ.सी.सी) के अधिकारियों रवि बुंदेला और विश्वजीत दास ने बताया कि अज्ञात लोगों ने रेलवे ट्रैक पर सीमेंट के 70 किलो वजनी ब्लॉक्स रख दिए थे। जब वे मौके पर पहुंचे, तो पाया कि एक ब्लॉक तोड़कर ट्रैक पर पड़ा हुआ था और दूसरा ब्लॉक अलग-अलग ट्रैक पर पड़ा हुआ था।

ट्रेन का इंजन इन ब्लॉकों को तोड़ते हुए आगे बढ़ गया, जिससे कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। हालांकि, इस घटना से रेलवे प्रशासन और स्थानीय पुलिस के लिए सुरक्षा और सतर्कता को लेकर चिंता बढ़ गई है।

मांगलियावास थाना पुलिस ने इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। रेलवे और पुलिस प्रशासन अब इस मामले की गंभीरता से जांच कर रहे हैं ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।

ये भी पढ़ें : 10 September Ka Rashifal : वृषभ, कर्क, सिंह और इन राशियों के लिए आज का दिन होगा बेहद खास, जानिए किन राशि वालों को रहना पड़ेगा सर्तक

अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर