राजनीति

अपना यूपी

क्राइम

बड़ी खबर

स्पोर्ट्स

वेब स्टोरीज

खबर

अखिलेश यादव ने लोकसभा स्पीकर को दी बधाई, कहा- जितना सत्ता पक्ष को सम्मान ..

by | Jun 26, 2024 | ट्रेंडिंग, देश, बड़ी खबर, मुख्य खबरें, राजनीति

ओम बिरला लोकसभा के लगातार दूसरी बार स्पीकर बन गए हैं। उन्हें 26 मई बुधवार को ध्वनिमत से स्पीकर चुना गया है। सांसद ओम बिरला को राजस्थान के कोटा से तीसरी बार राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) ने अपना उम्मीदवार बनाया था।

ये भी देखें : Lok Sabha Speaker News : विपक्ष का अपमान कर रही सरकार , भाजपा पर भड़के कांग्रेस सांसद के सुरेश |

राहुल गांधी के बाद समाजवादी पार्टी के प्रमुख और कन्नौज से लोकसभा सांसद अखिलेश यादव ने ओम बिरला को स्पीकर चुने जाने पर बधाई दी। अखिलेश ने कहा कि निष्पक्षता इस महान पद की महान जिम्मेदारी है। उम्मीद है कि लोकसभा स्पीकर के रूप में आप सभी को बराबर मोका देंगे। आपका अंकुश विपक्ष पर तो रहता ही है, आपका अंकुश सत्तापक्ष पर भी रहे।

अखिलेश ने स्पीकर ओम बिरला के लिए बड़ा बयान देते हुए कहा कि उम्मीद है कि आपके इशारे पर सदन चले और इसका उल्टा न हो। किसी भी जनप्रतिनिधि का निष्कासन जैसा न हो।

अखिलेश ने कहा कि लोकसभा सदन में किसी भी जनप्रतिनिधि की आवाज नहीं दबाई जानी चाहिए। ओम बिरला के लिए अखिलेश यादव ने कहा कि आपकी कुर्सी लोकतंत्र के मुख्य न्यायाधीश की तरह है।

ये भी पढ़ें : स्पीकर चुने गए ओम बिरला को राहुल गांधी ने बधाई देते हुए कही ये बात

अखिलेश यादव ने इस दौरान स्पीकर ओम बिरला पर तंज भी कसा और कहा कि मुझे लगा कि सदन में स्पीकर की कुर्सी ऊंची होगी, में किससे कहूं कि सदन की कुर्सी और ऊंची हो जाए। जहां ये नया सदन है, वहीं में आपकी पीठ के पीछे देख रहा हूं, पत्थर तो सही लगे हैं लेकिन कुछ दरार में मुझे कुछ सीमेंट अब भी लगा दिखाई दे रहा है। अध्यक्ष महोदय मुझे उम्मीद है कि आप जितना सत्ता पक्ष को सम्मान देंगे उतना ही विपक्ष का सम्मान करके हमें भी अपनी बात रखने का मौका देंगे।

अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर