राजनीति

अपना यूपी

क्राइम

बड़ी खबर

स्पोर्ट्स

वेब स्टोरीज

खबर

Akhilesh Yadav : पूर्वांचल एक्सप्रेसवे को लेकर अखिलेश यादव का सीएम योगी पर पलटवार, बोले– ‘क्वालिटी से किया समझौता’

by | Apr 18, 2025 | बड़ी खबर, मुख्य खबरें, राजनीति

Akhilesh Yadav : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने एक बार फिर प्रदेश की योगी सरकार पर निशाना साधा है। इस बार मामला पूर्वांचल एक्सप्रेसवे को लेकर गरमा गया है। अखिलेश ने दावा किया है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जिस ‘सस्ते’ एक्सप्रेसवे का बखान कर रहे हैं, उसमें गुणवत्ता के साथ जबरदस्त समझौता किया गया है।

कन्नौज से सांसद अखिलेश यादव ने कहा कि “पूर्वांचल एक्सप्रेसवे की लागत कम इसलिए आई क्योंकि क्वालिटी से समझौता किया गया। मानकों से खिलवाड़ सिर्फ इसलिए किया गया ताकि दिखाया जा सके कि कम पैसों में काम हुआ। लेकिन असल में यह प्रदेश की जनता के साथ धोखा है।”

अखिलेश ने आगे कहा कि “समाजवादी पार्टी ने नेताजी (स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव) की प्रेरणा से रिकॉर्ड समय में 21 महीने में 323 किलोमीटर का एक्सप्रेसवे तैयार कर दिया था। हमने क्वालिटी और स्पीड दोनों में समझौता नहीं किया।”

एक मीडिया कार्यक्रम में अखिलेश यादव ने विनय शंकर तिवारी के खिलाफ ईडी की कार्रवाई और उनके घर की बाउंड्री तोड़े जाने के मामले पर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, “हाता से झगड़ा कोई नया नहीं है, बहुत पुराना है। इनको हाता नहीं भाता है।”

करणी सेना के एक सदस्य द्वारा उन्हें गोली मारने की धमकी दिए जाने पर भी अखिलेश ने खुलकर जवाब दिया। उन्होंने कहा, “आप कहते हैं हमें गोली मार देंगे? गोली मार देंगे क्या? हम उनमें से नहीं हैं जो ऐसी धमकियों से घबरा जाएं।”

सीएम योगी आदित्यनाथ के मुर्शिदाबाद को लेकर दिए गए हालिया बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए अखिलेश यादव ने कहा, “वस्त्र से कोई योगी नहीं हो सकता, विचार से योगी होता है। और आप लोकतंत्र में डंडे की बात कर रहे हैं? जो खुद ही अंडा है, वह डंडे की बात कर रहा है।”

“भाजपा नहीं, जमीनी पार्टी है-कब्जा करने वाली” – अखिलेश

कन्नौज सांसद ने बीजेपी पर तीखा हमला करते हुए कहा, “यह भारतीय जनता पार्टी नहीं, भारतीय जमीनी पार्टी है। ये जमीन देखकर कब्जा करने वाली पार्टी है।”

इतिहास को लेकर हाल के बयानों पर भी सपा प्रमुख ने अपनी बात रखी। उन्होंने कहा, “जो इतिहास हमें सही दिशा न दे सके, प्रोग्रेसिव रास्ते पर न ले जा सके और हमारे बीच खाई पैदा करे, उस इतिहास को इतिहास ही रहने देना चाहिए। हमें आगे बढ़ना है, पीछे नहीं।”

ये भी पढ़ें : Akhilesh Yadav : बाबासाहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की जयंती पर बोले अखिलेश यादव, कहा -‘देश के कई हिस्सों में अम्बेडकर की प्रतिमाओं को तोड़ा …’

ये भी देखें : Amit Shah News: सहकारी समिति में होने वाले बदलावों के बारे में गृह मंत्रीअमित शाह ने क्या बताया?

अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर