Amit Shah: लोकसभा में मंगलवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने विपक्ष को करारा जवाब देते हुए पहलगाम आतंकी हमले पर पाकिस्तान कनेक्शन के तीन ठोस सबूत पेश किए। कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम द्वारा पूछे गए सवाल—”क्या सबूत है कि आतंकी पाकिस्तान से आए थे?”—का शाह ने बिंदुवार खंडन किया। उन्होंने कहा कि जब पाकिस्तान की भूमिका स्पष्ट है तो चिदंबरम जैसे वरिष्ठ नेता द्वारा इस पर सवाल उठाना बेहद चिंताजनक है।
ऑपरेशन सिंदूर और ऑपरेशन महादेव का संदर्भ
गृह मंत्री ने बताया कि भारत ने 22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ चलाया, जिसमें पाकिस्तान में मौजूद जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा के ठिकानों को तबाह कर दिया गया। इसके बाद, ‘ऑपरेशन महादेव’ के तहत श्रीनगर में घुसे तीन पाकिस्तानी आतंकियों को मार गिराया गया।
पाकिस्तान कनेक्शन के तीन पुख्ता सबूत
गृह मंत्री अमित शाह ने आतंकियों की पहचान और पाकिस्तान से उनके संबंध के तीन सबूत संसद में प्रस्तुत किए:
- पाकिस्तानी वोटर ID कार्ड:
मारे गए आतंकियों के पास से पाकिस्तान का वोटर पहचान पत्र मिला, जो उनकी राष्ट्रीयता को साफ दर्शाता है। - पाकिस्तानी चॉकलेट:
आतंकियों के पास से पाकिस्तान में बनी चॉकलेट बरामद की गई, जो वहां के स्थानीय उत्पादों में शामिल है। - पाकिस्तानी हथियार:
हमले में इस्तेमाल हुई राइफल और कारतूस पाकिस्तानी निर्माण के थे, जिनका इस्तेमाल अक्सर सीमापार आतंकी करते हैं।
अमित शाह का चिदंबरम पर तीखा प्रहार
अमित शाह ने पी. चिदंबरम पर निशाना साधते हुए कहा, “एक पूर्व गृह मंत्री होने के नाते, पाकिस्तान जैसे देश को क्लीन चिट देना न केवल शर्मनाक है, बल्कि सुरक्षा व्यवस्था के खिलाफ भी है।”
शाह ने सवाल किया कि चिदंबरम और कांग्रेस को पाकिस्तान को बचाने से क्या हासिल होगा? इस बयान के दौरान लोकसभा में ‘हर-हर महादेव’ के नारों की गूंज सुनाई दी।
ऑपरेशन महादेव में हाईटेक चीनी डिवाइस की भूमिका
इससे पहले बताया गया था कि ऑपरेशन महादेव की सफलता में चीनी सैटेलाइट डिवाइस (Ultra Set) की अहम भूमिका रही। इस उपकरण से मिले सिग्नल ने आतंकी ठिकानों तक भारतीय सेना को पहुंचाया।
अमित शाह के जवाब ने खोली पाकिस्तान की पोल
केंद्रीय गृहमंत्री का जवाब न केवल विपक्ष की आपत्तियों का माकूल उत्तर था, बल्कि यह भी साबित करता है कि भारत अब आतंकी हमलों पर कड़ा और तथ्यपूर्ण जवाब देने की नीति अपना चुका है। विपक्ष को अब राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दों पर राजनीति करने से बचना चाहिए।
ये भी पढ़ें : GST Notice: UPI पर GST नोटिस से मचा बवाल, व्यापारियों में नाराज़गी, सरकार ने दी राहत की सफाई
ये भी देखें : UP News: धर्म के नाम पर महिलाओं का अपमान?, अनिरुद्धाचार्य पर केस की तैयारी!