राजनीति

अपना यूपी

क्राइम

बड़ी खबर

स्पोर्ट्स

वेब स्टोरीज

खबर

Atishi News : दिल्ली विधानसभा सत्र से पहले AAP का बड़ा फैसला, आतिशी को मिली नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी

by | Feb 23, 2025 | बड़ी खबर, मुख्य खबरें, राजनीति

Atishi News : दिल्ली विधानसभा सत्र शुरू होने से एक दिन पहले रविवार (23 फरवरी) को आम आदमी पार्टी (AAP) विधायक दल की महत्वपूर्ण बैठक हुई। इस बैठक में एक बड़ा निर्णय लिया गया, जिसके तहत पार्टी ने पूर्व मुख्यमंत्री और कालकाजी विधायक आतिशी को विधायक दल का नेता प्रतिपक्ष चुना। यह घोषणा दिल्ली आप के प्रभारी और बाबरपुर विधायक गोपाल राय ने की।

गोपाल राय ने बताया कि बैठक में सर्वसम्मति से आतिशी को विधायक दल का नेता चुना गया है। इसके अलावा विधानसभा सत्र के एजेंडा पर भी चर्चा की गई। इस बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल समेत कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए। बैठक में आतिशी, जरनैल सिंह, संजीव झा, वीर सिंह धींगान और प्रवेश रतन जैसे कई अन्य विधायक भी मौजूद थे।

दिल्ली में आयोजित AAP के विधायक दल की बैठक में आतिशी को सर्वसम्मति से विधायक दल का नेता चुने जाने पर सभी ने समर्थन जताया। इस बैठक में संदीप पाठक को ऑब्जर्वर नियुक्त किया गया था। संजीव झा ने आतिशी के नाम का प्रस्ताव रखा, जिसे सभी विधायकों ने स्वीकार किया और इस प्रकार आतिशी को नेता प्रतिपक्ष चुन लिया गया।

आतिशी, जो कि दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री भी रह चुकी हैं, कालकाजी विधानसभा क्षेत्र से दूसरी बार विधायक चुनी गई हैं। इस बार उन्होंने दिल्ली बीजेपी के पूर्व सांसद और कद्दावर नेता रमेश बिधूड़ी को हराने में सफलता प्राप्त की।

दिल्ली विधानसभा चुनाव के परिणामों के बाद से आतिशी बीजेपी के खिलाफ पहले की तरह मुखर हो गई हैं। वह दिल्ली में बीजेपी सरकार गठन के बाद कैबिनेट की पहली बैठक में महिलाओं को प्रतिमाह 2500 रुपये न देने के फैसले को लेकर सीएम रेखा गुप्ता पर हमला बोलने में जुटी हैं। इसके अलावा उन्होंने शनिवार को सीएम रेखा गुप्ता को एक चिट्ठी भी लिखी, जिसमें उन्होंने आप विधायकों से मुलाकात के लिए समय देने की मांग की है।

ये भी पढ़ें : IND vs PAK : भारत-पाकिस्तान के बीच आज चैंपियंस ट्रॉफी का कड़ा मुकाबला, जानें कब, कहां और कैसे देखें लाइव

ये भी देखें : बार-बार चुनाव होने पर बोलें Shivraj Singh Chouhan, कहा- “नेता लोग पूरे साल चुनव में ही लगे रहते है”

अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर