राजनीति

अपना यूपी

क्राइम

बड़ी खबर

स्पोर्ट्स

वेब स्टोरीज

खबर

Barabanki News: बाराबंकी में पटाखा फैक्ट्री में भीषण धमाका, दो की मौत और तीन घायल — इलाके में मचा हड़कंप

by | Nov 13, 2025 | अपना यूपी, आपका जिला, ख़बर, ट्रेंडिंग, बड़ी खबर, बाराबंकी, मुख्य खबरें

Barabanki News: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में गुरुवार दोपहर एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। टिकैतनगर थाना क्षेत्र के सराय बरई गांव में चल रही एक अवैध पटाखा फैक्ट्री में जबरदस्त विस्फोट हुआ। धमाके की आवाज दूर-दूर तक सुनाई दी, जिससे आसपास के इलाकों में अफरा-तफरी मच गई। इस हादसे में दो लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोपहर लगभग 2 बजे फैक्ट्री में काम चल रहा था तभी अचानक विस्फोट हो गया। धमाका इतना भयानक था कि दो मजदूरों के शरीर के टुकड़े आसपास बिखर गए। विस्फोट की आवाज करीब दो किलोमीटर दूर तक सुनाई दी। धमाके के बाद फैक्ट्री में आग लग गई और आस-पास के मकानों में भी दरारें आ गईं। ग्रामीणों ने बताया कि कुछ ही मिनटों में चारों ओर धुआं और चीख-पुकार का माहौल था।

घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां और भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा। राहत और बचाव कार्य तुरंत शुरू कर दिया गया। आग पर काबू पाने में टीम को करीब एक घंटे से अधिक का समय लगा। तीन घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। जिला प्रशासन ने घायलों के उचित इलाज के निर्देश दिए हैं।

प्राथमिक जांच में सामने आया है कि जिस फैक्ट्री में यह धमाका हुआ, वह बिना लाइसेंस के संचालित की जा रही थी। ग्रामीणों ने बताया कि इलाके में इस फैक्ट्री को लेकर पहले भी कई बार शिकायतें की गईं, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। फैक्ट्री में सुरक्षा मानकों का पालन नहीं किया जा रहा था, जिससे हादसे की संभावना बनी हुई थी। प्रशासनिक लापरवाही अब सवालों के घेरे में है।

धमाके की खबर मिलते ही डीएम और एसपी बाराबंकी सहित कई वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। पूरे इलाके को घेरकर फॉरेंसिक टीम द्वारा जांच शुरू कर दी गई है। मृतकों की पहचान की जा रही है, वहीं पुलिस ने फैक्ट्री मालिक की तलाश तेज कर दी है। अधिकारियों ने बताया कि दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

इस हादसे के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है। ग्रामीणों में प्रशासन के खिलाफ गुस्सा है। उनका कहना है कि यदि पहले कार्रवाई की गई होती, तो यह दर्दनाक हादसा नहीं होता। कई लोगों के घरों में दरारें आने से नुकसान भी हुआ है। गांव के लोग अब अवैध पटाखा निर्माण इकाइयों के खिलाफ सख्त कदम की मांग कर रहे हैं।

बाराबंकी की यह घटना प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों के लिए एक चेतावनी है कि अवैध पटाखा फैक्ट्रियों पर तुरंत कार्रवाई होनी चाहिए। ऐसे हादसे न सिर्फ जानलेवा हैं बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए खतरा बन जाते हैं। जांच जारी है और उम्मीद है कि जिम्मेदार लोगों पर कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें: IND Vs SA Test: साउथ अफ्रीका के लिए ‘काल’ बनेगा भारत का यह स्टार, गिल-गंभीर का ‘ट्रम्प कार्ड’ तैयार

ये भी देखें: Bihar Exit Poll 2025 पर बोले भाजपा नेता प्रतुल शाह देव, “बिहार में फिर एक बार NDA की सरकार!”

अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर