BB OTT 3 : बिग बॉस ओटीटी 3 का आज ग्रैंड फिनाले होने जा रहा है। सना मकबूल खान, नैजी, रणवीर शौरी, कृतिका मलिक और साई केतन राव शो को अपने टॉप पांच कंटेस्टेंट्स मिल चुके है। आज रात 9 बजे से बिग बॉस ओटीटी 3 का ग्रैंड फिनाले प्रसारित होगा और यह फिनाले जियो सिनेमा प्रीमियम पर देखाया जाएगा। शो के विनर को गोल्डन कलर की ट्रॉफी और साथ में 25 लाख का चेक भी मिलेगा। बिग बॉस ओटीटी 3 की ट्रॉफी किसके हाथ में जाएंगी इसको लेकर फैंस बहुत उत्साहित दिख रहे है। इस शो को अनिल कपूर अपने अनोखे अंदाज में होस्ट करते नजर आ रहे है और फिर से एक बार अपने अनोखे अंदाज से फैंस का दिल जीत रहे है।
वोटिंग पोल में सना सबसे आगे
बिग बॉस ओटीटी 3 (BB OTT 3) को आज अपना फाइनलिस्ट विनर मिलने वाला है। ऑफिशियल विनर घोषित करने से पहले जियो सिनेमा ने एक पोल किया है। जिसमें पोल को रात 12 बजे से शुरू किया गया और लगभग 12 घंटे की वोटिंग चल रही हैं। पोल में पूछा गया है, बिग बॉस ओटीटी 3 का विनर कौन हो सकता है तो उसमें 67.2 फीसदी लोगों सना मकबूल को वोट मिले और नेजी को 32.8 फीसदी वोट मिले हैं। पोल में कुछ घंटे बाकी हैं लेकिन अर्ली ट्रेंड्स के हिसाब से सना मकबूल का पलड़ा भारी दिखाई पर रहा है।
ये भी पढ़ें : Himachal Cloud Burst : हिमाचल में तीन जगहों पर बादल फटने से मची अफरा-तफरी, मृतकों की संख्या बढ़कर हुई चार
वैसे नेजी की फैन फॉलोइंग अधिक है लेकिन सना ने बिग बॉस ओटीटी 3 में उनसे बेहतर परफॉर्म किया है। बिग बॉस इस बार जनता के हाथ विनर बनाने की कमांड नहीं दे रहे तो शो में ट्विस्ट भी आ सकता है।