राजनीति

अपना यूपी

क्राइम

बड़ी खबर

स्पोर्ट्स

वेब स्टोरीज

खबर

Bihar Election 2025: तेज प्रताप यादव ने कहा – ’RJD में लौटने से बेहतर है मौत, सत्ता नहीं, आत्मसम्मान जरूरी है’

by | Oct 25, 2025 | ख़बर, ट्रेंडिंग, देश, बड़ी खबर, मुख्य खबरें, राजनीति

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के नज़दीक आते ही राज्य की राजनीति में बयानबाज़ी का दौर तेज़ हो गया है। इसी बीच लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और बिहार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने एक चौंकाने वाला बयान दिया है।
उन्होंने कहा, “मैं राष्ट्रीय जनता दल (RJD) में लौटने से बेहतर मौत को चुनूंगा। मैं सत्ता का भूखा नहीं हूं, मेरे लिए सिद्धांत और आत्मसम्मान सबसे ऊपर है।”

तेज प्रताप यादव ने ये बयान महुआ विधानसभा क्षेत्र में अपने चुनाव प्रचार के दौरान दिया। वे अपनी नई पार्टी जनशक्ति जनता दल (JJD) के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं।

तेज प्रताप यादव को कुछ समय पहले RJD से निष्कासित कर दिया गया था। इसके बाद उन्होंने खुद की पार्टी जनशक्ति जनता दल (JJD) बनाई। अब उनकी पार्टी भी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के मैदान में उतर चुकी है। तेज प्रताप महुआ सीट से उम्मीदवार हैं, जहां से उन्होंने 2015 में पहली बार जीत दर्ज की थी।

उन्होंने कहा, “मेरे लिए राजनीति का मतलब सेवा है, न कि कुर्सी। जनता मुझसे प्यार करती है, और यही मेरा असली बल है।”

प्रचार के दौरान तेज प्रताप यादव ने अपने छोटे भाई और महागठबंधन (इंडिया ब्लॉक) के सीएम फेस तेजस्वी यादव पर भी अप्रत्यक्ष टिप्पणी की। उन्होंने कहा, “राजनीति में घोषणाएं होती रहती हैं, लेकिन सत्ता उसी को मिलती है जिसे जनता का आशीर्वाद मिलता है।”
हालांकि उन्होंने यह भी जोड़ा कि “तेजस्वी मेरा छोटा भाई है, उस पर मेरा आशीर्वाद हमेशा रहेगा। मैं उस पर सुदर्शन चक्र नहीं चला सकता।” तेज प्रताप के इन बयानों से एक बार फिर यह साफ़ हो गया है कि यादव परिवार के भीतर राजनीतिक मतभेद अभी खत्म नहीं हुए हैं।

नामांकन पत्र दाखिल करते समय तेज प्रताप यादव ने अपनी दिवंगत दादी मरिचिया देवी की तस्वीर अपने साथ रखी। उन्होंने कहा, “उन्हीं के आशीर्वाद से मेरे पिता राजनीति में आगे बढ़े थे।”
जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्होंने अपने माता-पिता से भी आशीर्वाद लिया है, तो उन्होंने कहा, “काफी समय से हमारी बात नहीं हुई, लेकिन मैं जानता हूं कि उनका आशीर्वाद हमेशा मेरे साथ है।”

तेज प्रताप यादव ने जहां RJD पर निशाना साधा, वहीं सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) को भी नहीं बख्शा।
उन्होंने कहा, “लोग अब बीजेपी और आरएसएस की नापाक साजिशों में नहीं आने वाले हैं। बिहार की जनता जाग चुकी है।”

तेज प्रताप यादव ने कहा कि उनकी पार्टी का चुनाव चिन्ह ‘ब्लैकबोर्ड’ है। उन्होंने कहा, “महुआ की जनता मेरा परिवार है। मैं अब अपनी पार्टी के झंडे तले चुनाव लड़ रहा हूं।”
प्रचार के दौरान उन्होंने अपने साथ खड़े एक बुजुर्ग स्वतंत्रता सेनानी की ओर इशारा करते हुए कहा, “इन्होंने महात्मा गांधी को अपनी आंखों से देखा है, इससे बड़ी प्रेरणा मुझे क्या चाहिए।”

तेज प्रताप यादव ने जन सुराज अभियान के प्रमुख प्रशांत किशोर पर भी तीखा प्रहार किया। उन्होंने कहा, “वह मूल रूप से व्यापारी हैं। वे संसाधन जुटाकर पार्टियों का प्रचार अभियान चलाते हैं। वही काम वे अब भी कर रहे हैं।”

तेज प्रताप यादव का यह बयान बिहार की राजनीति में एक नई दिशा दिखाता है। वे खुद को ‘जनता के सेवक’ के रूप में पेश कर रहे हैं और RJD से अलग होकर आत्मसम्मान आधारित राजनीति की बात कर रहे हैं।
हालांकि चुनावी मैदान में उनकी नयी पार्टी कितना प्रभाव डाल पाएगी, यह तो वक्त बताएगा। लेकिन इतना तय है कि तेज प्रताप ने अपने बयानों से बिहार चुनाव 2025 को और भी दिलचस्प बना दिया है।

ये भी पढ़ें: Lucknow News: कुछ ही मिनटों में तबाही… तीन मंजिला इमारत में लगी भीषण आग, पांच फायरमैन घायल

ये भी देखें: Lalu Yadav News: लालू यादव का केंद्र सरकार पर तंज,”छठ पर ट्रेन का वादा सिर्फ एक जुमला!”

अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर