राजनीति

अपना यूपी

क्राइम

बड़ी खबर

स्पोर्ट्स

वेब स्टोरीज

खबर

Bihar News : पटना में बीजेपी नेता की गोली मारकर हत्या, जांच जारी

by | Aug 14, 2024 | आपका जिला, ट्रेंडिंग, देश, बड़ी खबर, मुख्य खबरें, राजनीति

Bihar News : राजधानी पटना के आलमगंज थाना क्षेत्र में मंगलवार रात को बीजेपी नेता और डेयरी बूथ संचालक अजय साह की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना बजरंगपुरी नहर के पास रात करीब 10 बजे हुई। मृतक की उम्र 50 वर्ष थी। पुलिस के अनुसार, दो बाइक सवार बदमाशों ने अजय साह पर फायरिंग की और घटनास्थल से फरार हो गए।

ये भी पढ़ें : 14th August 2024 : आज का राशिफल, इन राशियों के लिए रहने वाला है आज का दिन बेहद खास

मृतक के परिवार के सदस्यों ने गोली की आवाज सुनकर बाहर आकर देखा कि अजय साह गंभीर रूप से घायल थे। उन्हें तुरंत निजी उपचार केंद्र और फिर एनएमसीएच अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पटना सिटी (Bihar News) एएसपी शरथ आरएस ने बताया कि एफएसएल की टीम को बुलाया गया है और घटनास्थल पर जांच जारी है। उन्होंने यह भी बताया कि परिजनों से पूछताछ की जा रही है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की जा रही है।

पुलिस की प्रारंभिक जांच में पता चला है कि बदमाश बाइक पर सवार थे और उन्होंने घटना को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए। पुलिस ने फिलहाल यह पता लगाने की कोशिश की है कि अजय साह की हत्या का कारण क्या हो सकता है और दोषियों की पहचान की जा रही है।

अजय साह, जो कि बीजेपी के पटना जिला महामंत्री थे, पहले बजरंग मंडल के अध्यक्ष रह चुके थे और पार्टी के सक्रिय नेता के रूप में जाने जाते थे। उनके भतीजे रोहन ने बताया कि अजय साह पार्टी के प्रति पूरी तरह समर्पित थे और उनके निधन से परिवार और पार्टी दोनों में शोक की लहर है।

पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और जल्दी ही मामले के खुलासे की उम्मीद जताई जा रही है।

ये भी देखें : Kolkata Trainee Doctor Case News: लेडी डॉक्टर से हैवानियत…देशभर में उबाल | Latest Update |

अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर