राजनीति

अपना यूपी

क्राइम

बड़ी खबर

स्पोर्ट्स

वेब स्टोरीज

खबर

Bulandshahr News: घर में घुसा 12 फीट लंबा अजगर, मचा हड़कंप – वन विभाग ने किया सुरक्षित रेस्क्यू

by | Jul 25, 2025 | अपना यूपी, आपका जिला, ट्रेंडिंग, बड़ी खबर, मुख्य खबरें

Bulandshahr News: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में एक रिहायशी इलाके में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक 12 फीट लंबा विशाल अजगर अचानक एक घर के अंदर घुस आया। यह घटना थाना नगर कोतवाली क्षेत्र के चांदपुर की है, जहां एक परिवार के घर में अजगर दिखाई देने पर चीख-पुकार मच गई और सभी लोग दहशत में बाहर की ओर भागे।

जानकारी के अनुसार, जिस क्षेत्र में यह घटना घटी वहां घरों के आसपास घना जंगल और नहर मौजूद हैं। यही कारण है कि अक्सर इस इलाके में जहरीले सांप, बिच्छू और अजगर जैसे वन्य जीव निकल आते हैं। यह घटना भी उसी क्रम का हिस्सा है, जिसने पूरे मोहल्ले को डर और चिंता में डाल दिया।

घर में मौजूद बच्चों और महिलाओं में जब अजगर को देखा तो डर के मारे बच्चे रोने लगे और लोग घर छोड़कर बाहर भाग निकले। स्थानीय लोगों ने तुरंत इस बारे में वन विभाग को सूचना दी।

सूचना मिलते ही वन विभाग की रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और सावधानीपूर्वक रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद टीम ने अजगर को सुरक्षित तरीके से पकड़कर एक बड़े बोरे में रखा और उसे पास के जंगल में छोड़ दिया।

रेस्क्यू के बाद वन विभाग के अधिकारियों ने लोगों को जागरूक करते हुए बताया कि इस तरह के वन्य जीव बारिश के मौसम में जंगलों और नहरों से निकलकर इंसानी बस्तियों में आ जाते हैं। लोगों को ऐसे समय सतर्क रहने और बिना प्रयास के तुरंत विभाग को सूचना देने की सलाह दी गई।

इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने प्रशासन से इलाके की नियमित सफाई, जंगल की घास कटाई और नहरों के पास बैरिकेडिंग लगाने की मांग की है ताकि भविष्य में ऐसे हादसों से बचा जा सके।

बुलंदशहर का यह मामला वन्य जीवों और इंसानों के बीच टकराव की एक और चेतावनी है। यह जरूरी है कि प्रशासन संवेदनशील इलाकों की नियमित निगरानी करे और लोगों को भी सजग और सतर्क रहने की सलाह दी जाए। इस रेस्क्यू ऑपरेशन में वन विभाग की सक्रियता ने एक बड़ी अनहोनी को टाल दिया।

ये भी पढ़ें : Viral Video: देसी जुगाड़ से बना ई-रिक्शा ट्रैक्टर, वायरल वीडियो ने मचाया इंटरनेट पर बवाल! देख लोग बोले – ‘क्या दिमाग है!’

ये भी देखें : CM Yogi On Ravi Kishan: CM योगी ने फिर खिंची रवि किशन की टांग,देखिए ये वीडियो

अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर