CM Yogi Bahraich Visit : उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में पिछले कई महीनों से भेड़ियों के आतंक ने लोगों की नींद उड़ा दी है। अब तक पांच भेड़ियों को पिंजरे में कैद किया जा चुका है, लेकिन एक ‘लंगड़ा सरदार’ नामक भेड़िया इलाके में अब भी भय का कारण बना हुआ है। यह भेड़िया खासतौर पर बच्चों और बुजुर्गों को निशाना बना रहा है, जिससे स्थानीय जन जीवन पर गंभीर असर पड़ा है।
सीएम योगी का दौरा
इस संकट की गंभीरता को देखते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज बहराइच के महसी तहसील का दौरा करेंगे। मुख्यमंत्री के दौरे के दौरान, वे भेड़ियों के हमले से प्रभावित क्षेत्र का हवाई सर्वेक्षण करेंगे और प्रभावित परिवारों से मिलेंगे।
सीएम योगी आज दोपहर लगभग साढ़े 3 बजे बहराइच के महसी तहसील के सिसैया चूड़ामणी गांव पहुंचेंगे। यहां पर वे भेड़ियों के हमलों से प्रभावित परिवारों से मुलाकात करेंगे और अधिकारियों और जन प्रतिनिधियों के साथ एक बैठक करेंगे। वन मंत्री अरुण कुमार सक्सेना भी इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ मौजूद रहेंगे।
भेड़ियों के हमलों का हाल
बहराइच के महसी तहसील में मार्च से अब तक भेड़ियों के हमलों के कारण नौ बच्चों सहित कुल दस लोगों की मौत हो चुकी है। इसके अलावा, इस क्षेत्र में लगभग तीन दर्जन लोग घायल हो चुके हैं। भेड़ियों के लगातार हमलों की वजह से स्थानीय प्रशासन ने इसे ‘वन्यजीव आपदा’ घोषित कर दिया है। पिछले दो महीनों में आठ मौतें हुई हैं, और क्षेत्र के 50 गांवों के निवासी इस भयावह स्थिति के चलते डरे हुए हैं।
सुरक्षा उपाय और ऑपरेशन भेड़िया
उत्तर प्रदेश सरकार ने भेड़ियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए 17 जुलाई को ‘ऑपरेशन भेड़िया’ शुरू किया था। अब तक इस ऑपरेशन के तहत पांच भेड़ियों को पकड़ा जा चुका है, जबकि छठे भेड़िये की तलाश जारी है।
ये भी पढ़ें : Vande Bharat : आज से देश में चलेंगी छह नई वंदे भारत ट्रेन, जानिए किन रूट को करेंगी कवर
ये भी देखें : CM Yogi On Gyanvapi : ज्ञानवापी को लेकर एक बार फिर हंगामा | UP News | Latest News |


