राजनीति

अपना यूपी

क्राइम

बड़ी खबर

स्पोर्ट्स

वेब स्टोरीज

खबर

CM Yogi : शारदीय नवरात्रि की नवमी पर गोरखनाथ मंदिर में सीएम योगी ने किया कन्या पूजन, यहां देखें तस्वीरे

by | Oct 11, 2024 | अपना यूपी, आपका जिला, गोरखपुर, बड़ी खबर, मुख्य खबरें

CM Yogi : शुक्रवार को शारदीय नवरात्रि की नवमी तिथि पर गोरखनाथ मंदिर में आयोजित कन्या पूजन अनुष्ठान में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विशेष रूप से भाग लिया। इस अवसर पर उन्होंने नौ दुर्गा स्वरूपा कुंवारी कन्याओं के पांव धोकर उनका विधिपूर्वक पूजन किया। सीएम योगी ने पारंपरिक विधि से कन्याओं को चुनरी ओढ़ाई, आरती उतारी, श्रद्धापूर्वक भोजन कराया, और दक्षिणा एवं उपहार देकर उनका आशीर्वाद लिया।

CM Yogi Adityanath performed Kanya Pujan on the day of Maha Ashtami of Sharadiya Navratri

मुख्यमंत्री ने अपने आवास परिसर के प्रथम तल पर परंपरागत रूप से पीतल के परात में जल से सभी नौ कन्याओं के पांव धोए। इस दौरान उन्होंने कन्याओं के माथे पर रोली, चंदन, दही, अक्षत और शक्तिपीठ की वेदी पर उगाई गई जई का तिलक किया। इसके बाद कन्याओं को माला पहनाकर और चुनरी ओढ़ाकर उन्हें उपहार एवं दक्षिणा प्रदान की गई।

CM Yogi Adityanath performed Kanya Pujan on the day of Maha Ashtami of Sharadiya Navratri

ये भी देखें : Ladli Bahana Yojana पर बयान देकर बुरे फंसे Sanjay Raut, दर्ज हुई FIR

पूजन के बाद, सीएम योगी ने मंदिर की रसोई में पकाया गया ताजा भोजन प्रसाद अपने हाथों से कन्याओं को परोसा। इसके साथ ही, बड़ी संख्या में उपस्थित अन्य बालिकाओं और बटुकों को भी श्रद्धापूर्वक भोजन कराकर उपहार और दक्षिणा दी गई। मुख्यमंत्री का प्यार और स्नेह पाकर नन्हीं बालिकाओं और बटुकों की प्रसन्नता देखते ही बन रही थी।

CM Yogi Adityanath performed Kanya Pujan on the day of Maha Ashtami of Sharadiya Navratri

सत्कार और स्नेह के भाव से सीएम योगी ने एक-एक कर नौ कन्याओं और बटुक भैरव के पांव धोकर उनका पूजन किया। इस दौरान, दक्षिणा मिलने से सभी बालिकाएं काफी प्रफुल्लित नजर आईं। भोजन परोसते समय सीएम योगी निरंतर संवाद भी करते रहे और यह सुनिश्चित किया कि किसी भी बालक-बालिका की थाली में प्रसाद की कोई कमी न रहे। इसके लिए उन्होंने मंदिर की व्यवस्था से जुड़े लोगों को आवश्यक निर्देश भी दिए।

ये भी पढ़ें : Akhilesh Yadav : लखनऊ में जयप्रकाश नारायण की जयंती पर विवाद, अखिलेश यादव को श्रद्धांजलि देने की नहीं मिली अनुमति

अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर