शिक्षा मंत्रालय ने नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा आयोजित UGC-NET परीक्षा रद्द करने का बुधवार (19 जून) को आदेश दिया और मामले को गहन जांच के लिए केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) को सौंपा गया है। अधिकारियों ने बताया कि यूजीसी-नेट परीक्षा इसलिए रद्द की गई कि ऐसी जानकारी मिली थी कि परीक्षा की शुचिता से समझौता किया गया है।
UGC-NET परीक्षा को लेकर सामने आए पेपर लीक के बाद केंद्र सरकार सवालों के घेरे में है। दिल्ली समेत देश के अलग-अलग शहरों में प्रदर्शन हो रहे हैं। इस मामले की जांच विपक्ष भी मांग कर रहा है। पहले ही सरकार ने साफ कर दिया है कि पेपर लीक जैसी कोई घटना सामने नहीं आई है।
ये भी पढ़ें : अलीगढ में युवक की हत्या, पुलिस पर भी हुआ पथराव, वीडियो हुआ वायरल
पेपर लीक मामले में कांग्रेस अध्यक्ष ने मोदी सरकार पर उठाए सवाल
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने नेट परीक्षा लीक और यूजीसी-नेट एग्जाम रद्द करने को लेकर सरकार को घेरा है। उन्होंने एक पोस्ट में कहा, “पीएम नरेंद्र मोदी आप परीक्षा पर चर्चा तो बहुत करते हैं, नेट परीक्षा पर चर्चा कब करेंगे? यूजीसी-नेट परीक्षा को रद्द करना लाखों छात्र-छात्राओं के जज्बे की जीत है। ये मोदी सरकार के अहंकार की हार है, जिसके चलते उन्होंने हमारे युवाओं के भविष्य को रौंदने का कुत्सित प्रयास किया। केंद्रीय शिक्षा मंत्री पहले कहते हैं कि नेट में कोई पेपर लीक नहीं हुआ। जब बिहार, गुजरात व हरियाणा में शिक्षा माफिया की गिरफ्तारियां होती हैं तो शिक्षा मंत्री मानते हैं कि कुछ घपला हुआ है। NET की परीक्षा रद्द कब होगी? मोदी जी नेट परीक्षा में भी अपनी सरकार की धांधली व पेपर लीक को रोकने की ज़िम्मेदारी लीजिए.”
पेपर लीक मामले में बोले आरजेडी नेता
RJD ने कहा है कि यूजीसी-नेट परीक्षा भी रद्द हो चुकी है। जैसा कि आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा था कि भाजपा के राज में हर परीक्षा का प्रश्नपत्र लीक होना 100% तय है। धांधली हर परीक्षा में हो रही है, सभी ऑनलाइन परीक्षाओं में सिस्टम हैक कर के सेटिंग हो रहा है, पर गड़बड़ी को सिरे से नकार कर परीक्षाएं रद्द नहीं की जाती हैं।


