Ghaziabad: निगम की योजना रिड्यूस, रिसाइकल और रीयूज़ हेतु शहर वासियों को जागरुक करते हुए नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक द्वारा शहर वासियों से अनुउपयोगी वस्तुएं ना फेंकने तथा निगम को सौंपने के लिए अपील की हैl दीपावली छठ पर्व व अन्य त्योहारों पर शहर के हर घर में साफ सफाई का माहौल रहता है जिसके क्रम में कुछ अनुउपयोगी वस्तुएं भी निकलती हैं, जिसको अधिकांश कचरा करके फेंक देते हैं, जबकि वहीं कचरा किसी के लिए बहुत ही उपयोगी हो सकता है, वस्तु का सदुपयोग हो, तथा पुनर्चक्रण की कार्यवाही को बढ़ाते हुए गाजियाबाद नगर निगम द्वारा एक सराहनीय कदम बढ़ाया है शहर वासियों को वेस्ट से बेस्ट बनाने के लिए भी जागरूक किया हैl
पुरानी किताबें, पुराने कपड़े, पुराने सामान, पुराने जूते, पुराने ऐसी वस्तुएं जो की इस्तेमाल में नहीं आ रही है, जिसको कचरा समझ कर फेक रहे हैं उसको किसी ऐसे व्यक्ति विशेष को दे, जिसके इस्तेमाल में वह वस्तु आएगी इस प्रकार न केवल कचरे का निस्तारण भी होगा बल्कि उस वस्तु का पुनः उपयोग में लाकर सदुपयोग भी किया जाएगा जिससे शहर की स्वच्छता में एक विशेष सहयोग होगाl नगर आयुक्त द्वारा समस्त जोनल प्रभारी को अपने अपने जोंन के अंतर्गत ऐसी व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं जिसमें क्षेत्रीय निवासी अपने वेस्ट को अन्य के लिए निगम को सौंप सकते हैं, जिससे कचरे का निस्तारण तथा पुनर्चक्रण की कार्यवाही को बल मिलेगा, साथ ही ऐसी व्यक्ति जिनका उसे समान की आवश्यकता है संपर्क कर समान इस्तेमाल के लिए ले सकते हैं, साथ ही रिड्यूस रिसाइकल और रीयूज़ के लिए जागरूक करने के लिए भी कहा गयाl
ये भी पढ़ें..
अधेड़ ने डॉगी के साथ किया रेप, लोगों ने देखा तो तीसरी मंजिल से बेजुबान को नीचे फेंका, आरोपी गिरफ्तार
गाजियाबाद नगर निगम की टीम नगर आयुक्त के कुशल नेतृत्व में शहर में वृहद स्तर पर अभियान चलाकर जन जागरूकता अभियान चला रही है जिसकी सराहना और सहयोग जनप्रतिनिधि गण कर रहे हैं महापौर सुनीता दयाल तथा नगर आयुक्त के निर्देश के क्रम में वेस्ट से बेस्ट बनाने की मुहिम पर जोर दिया जा रहा है, जिसमें विशेष जिम्मेदारी जोनल प्रभारी को दी गई है, नगर आयुक्त महोदय द्वारा शहर वासियों से चल रहे पर्व के दौरान अपने घरों के साथ-साथ शहर की सफाई में भी सहयोग करने हेतु विशेष अपील की गई हैl बाजारों में भी व्यापारी गण डस्टबिन का इस्तेमाल अवश्य करें तथा बाजारों को सुंदर बनाने के साथ-साथ गंदगी न होने देने का भी प्रयास करें, इस प्रकार अपील निगम द्वारा की गई हैl