Greater Noida: एनसीआर के ग्रेटर नोएडा में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है जहां एक अधेड़ आदमी ने गली की डॉगी को अपने फ्लैट में ले जाकर पहले उसके हाथ पैर बांधे और फिर उसके साथ रेप की घटना को अंजाम दिया। जैसे ही इस घटना को पड़ोसियों ने देखा तो शोर मचाया जिसकी वजह से आरोपी ने फीमेल डॉगी को तीसरी मंजिल से नीचे फेंक दिया। वही सोसायटी वासियों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर पशु क्रूरता की धारा में मामला दर्ज जेल भेज दिया है। घायल डॉगी को सोसायटी वासियों की मदद से डॉक्टर के यहां भर्ती कराया है।
पुलिस की गिरफ्त में इस अधेड़ उम्र के आदमी ने एक ऐसी घटना को अंजाम दिया है, जिसे सुनकर हर कोई दांतों तले उंगली दवा रहा है, आपको दें कि ग्रेटर नोएडा के थाना बीटा – 2 क्षेत्र में स्थित सेक्टर अल्फा सेकंड मैं यह सोनवीर नाम का व्यक्ति जोकि मूल रूप से मथुरा का रहने वाला है, यहां किराए के मकान में रहता है।
बीते बुधवार और गुरुवार की देर रात इस व्यक्ति ने पहले तो एक गली के एक देसी डॉगी को पकड़ा और उसे अपने कमरे में ले गया। जहां वह सेकंड फ्लोर पर रहता है और इस डॉगी के हाथ पैर बांधे और फिर इसके साथ रेप की घटना को अंजाम दिया। अचानक से पड़ोस में रहने वाले एक दंपति ने इसे देखा और शोर मचाया जिससे मौके पर काफी भीड़ जुट गई।
ये भी पढ़ें..
आयकर विभाग ने आजम खान के करीबियों के घर मारा छापा, जौहर यूनिवर्सिटी से जुड़े लोगों पर होगी कार्रवाई
भीड़ को देख ये आदमी डॉगी को ऊपर छत पर ले गया और तीसरे फ्लोर से नीचे फेंक दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और पशु क्रूरता के साथ संबंधित धारा में मुकद्दमा दर्ज करके आगे की कार्रवाई करके जेल भेज दिया है। वही डॉगी को आई गंभीर चोट के कारण उसका इलाज करने के लिए डॉक्टर के यहां भर्ती कराया जहां उसका उपचार चल रहा है।