समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान आजकल सुर्खियों में चल रहे हैं। उनको लेकर कांग्रेस एवं सपा के बीच खींचतान देखी जा सकती है। आजम खान के करीबियों पर शुक्रवार (27 अक्टूबर) को आयकर विभाग ने छापा मारा है। आपको बता दें कि रामपुर में सपा नेता के करीबियों के घर आयकर विभाग का छापा पड़ा है। बताया जा रहा है कि दिल्ली से रामपुर लगभग 50 गाड़ियों में सवार होकर आयकर विभाग की टीम के लोग पहुंचे हैं। और कई जगहों पर रेड मारकर कार्रवाई कर रहे हैं।
आयकर विभाग की टीम समाजवादी पार्टी के नेता फरहत खान एवं शावेज खान के घर पहले पहुंची उसके बाद अब अन्य लोगों के ठिकानों पर छापे मार रही है। मौके पर रामपुर पुलिस भी कानून व्यवस्था संभालने में लगी हुई है। मिली जानकारी के अनुसार आजम खान की जौहर यूनिवर्सिटी से जो लोग जुड़े हुए है उनके यहां पर कार्रवाई की जा रही है। आयकर विभाग ने अभी कुछ दिनों पहले ही आजम खान के घर एवं ठिकानों पर छापेमारी की थी। वही उनके करीबियों पर अब यह छापेमार कार्रवाई की जा रही है।
ये भी पढ़े :-Rahul Gandhi on Atiq Ahmed: राहुल गाँधी ने अतीक अहमद की हत्या पर कर दिया बड़ा खुलासा ! | Congress |
आजम खान को लेकर सियासत हुई तेज
पूर्व मंत्री आजम खान को रामपुर की कोर्ट ने दो जन्म प्रमाण पत्र मामले में दोषी करार देते हुए सात साल कारागार की सजा सुनाई है। वही उनके बेटे अब्दुल्ला आजम एवं उनकी पत्नी तंजीन फातिम को भी इस मामले में सात-सात साल की सजा सुनाई गई है। अब इस मामले में आजम खान की गिरफ्तारी को लेकर सियासी बयानबाजी तेज हो रही है।
अजय राय से आजम खान ने नहीं की मुलाकात
जेल प्रशासन ने बताया कि आजम खान ने अजय राय से मिलने से मना कर दिया। जबकि अजय राय का कहना है कि हमने जेल द्वारा सभी आवश्यक औपचारिकताएं पूरी कर ली थीं। वही जेल मैनुअल के अनुसार हमने कल आवेदन भी भेजा था साथ ही एक मेल भी अपने कार्यालय से भेजा था। जेल प्रशासन ने बताया कि इसके पश्चात भी हम आजम खान से नहीं मिल सकते है। वे हमें उनसे राज्य सरकार के दबाव में मिलने नहीं दे रहे हैं। हम सभी को घबराई सत्ता ने मिलने से रोक दिया। एक जनप्रिय नेता को साजिश के तहत जेल में रखना उचित नहीं है.