दिल्ली विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही सियासी पारा चढ़ने लगा है। इस बीच, आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता मनीष सिसोदिया और राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि बीजेपी जानबूझकर वोट कटवाने की साजिश कर रही है ताकि चुनाव को महज एक औपचारिकता बना दिया जाए।
मनीष सिसोदिया ने आरोप लगाया कि बीजेपी अपने कार्यकर्ताओं के माध्यम से वोट काटवाकर चुनाव परिणाम को प्रभावित करना चाहती है। उन्होंने कहा, आज हम फिर से बीजेपी की साजिश को उजागर करने आए हैं। बीजेपी अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी को दिल्ली में हराने में असफल हो चुकी है, और अब वो वोट कटवाने की कोशिश कर रही है। सिसोदिया ने आगे कहा कि आम आदमी पार्टी ने पहले एक विधानसभा का डाटा पेश किया था, लेकिन अब वे 7 विधानसभा क्षेत्रों के आंकड़े लेकर आए हैं, जहां वोट काटने के आवेदन किए गए हैं। उन्होंने बताया कि इन सीटों पर बीजेपी ने जानबूझकर हजारों लोगों के वोट काटने की साजिश की है।
बीजेपी पर लगाए गए आरोप
राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में 7 विधानसभा क्षेत्रों का नाम लिया और आरोप लगाया कि इन क्षेत्रों में बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने 22,649 वोट काटने के लिए आवेदन दिए हैं। चड्ढा ने कहा, “29 अक्टूबर से लेकर अब तक 2 महीने के अंदर समरी रिवीजन के बाद 22649 वोट काटने की एप्लीकेशन आई हैं। हमने जांच की तो पाया कि इन एप्लीकेशनों में आपत्तियां बीजेपी से जुड़े लोगों ने उठाई हैं।”
उन्होने जनकपुरी विधानसभा का उदाहरण देते हुए कहा कि यहां 4874 वोट काटने के आवेदन बीजेपी से जुड़े लोगों द्वारा दिए गए हैं। इसके अलावा, करावल नगर, तुगलकाबाद, पालम, मुस्तफाबाद और राजौरी गार्डन जैसी विधानसभा सीटों पर भी इसी तरह के वोट कटवाने के आवेदन मिले हैं।
चुनाव आयोग से कार्रवाई की मांग
मनीष सिसोदिया ने चुनाव आयोग से इस मामले पर तुरंत कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा, “यह बेहद चौंकाने वाला मामला है कि कैसे दिल्ली की 7 विधानसभा सीटों पर 22,000 से ज्यादा लोगों के वोट काटने की कोशिश हो रही है। ये लोग उन क्षेत्रों में वर्षों से रह रहे हैं, शायद ये बीजेपी के वोटर नहीं हैं।”
सिसोदिया ने यह भी कहा कि बीजेपी चुनाव नहीं जीत सकती, इसलिए वह वोट कटवाने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा, “यह सिर्फ लोगों के अधिकारों का उल्लंघन नहीं है, बल्कि यह बाबा साहेब अंबेडकर के द्वारा हमें दिए गए वोट डालने के अधिकार का भी अपमान है।” उन्होंने चुनाव आयोग से अपील की कि वह इस मामले पर संज्ञान लें और बीजेपी के कृत्य पर कार्रवाई करें।
ये भी देखें : India Alliance में पड़ रही रार! Congress के प्रदर्शन से TMC और सपा रहे दूर