राजनीति

अपना यूपी

क्राइम

बड़ी खबर

स्पोर्ट्स

वेब स्टोरीज

खबर

Faridabad: फरीदाबाद रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा, खुदाई के दौरान मिट्टी में दबे पांच मजदूर, दो महिलाओं की मौत

by | May 23, 2025 | आपका जिला, ट्रेंडिंग, बड़ी खबर, मुख्य खबरें

Faridabad: दिल्ली से सटे हरियाणा के फरीदाबाद में ओल्ड रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार को एक बड़ा हादसा हो गया। बिल्डिंग निर्माण कार्य के दौरान मिट्टी धंसने से पांच मजदूर दब गए, जिसमें दो महिला मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों की पहचान नविता और नंदिता के रूप में हुई है, जिनकी उम्र करीब 35 वर्ष बताई जा रही है।

यह हादसा दोपहर करीब 12:30 बजे हुआ, जब ओल्ड रेलवे स्टेशन पर बेसमेंट की खुदाई के दौरान जेसीबी मशीन से पिलर के लिए गड्ढा खोदा जा रहा था। खुदाई के बाद मजदूर मिट्टी हटाने का कार्य कर रहे थे, तभी अचानक पास की दीवारनुमा मिट्टी भरभराकर गिर पड़ी और वहां काम कर रहे पांच मजदूर उसके नीचे दब गए।

हादसे के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों और रेलवे कर्मचारियों की मदद से तुरंत राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया। पांच मजदूरों को बाहर निकाला गया, जिनमें से दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य तीन घायल मजदूरों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घटना की जानकारी मिलते ही जीआरपी की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। साथ ही जिला प्रशासन और रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। प्रारंभिक जांच में यह देखने का प्रयास किया जा रहा है कि क्या सुरक्षा मानकों का पालन किया गया था या नहीं।

हरियाणा में निर्माण स्थलों पर सुरक्षा के अभाव में पहले भी इस तरह की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। इस ताजा हादसे ने एक बार फिर निर्माण स्थलों पर मजदूरों की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

जिला प्रशासन (Faridabad) ने कहा है कि हादसे की विस्तृत जांच के बाद दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही, सभी निर्माण स्थलों पर सुरक्षा मानकों की अनिवार्यता को फिर से सख्ती से लागू करने की बात कही गई है।

ये भी पढ़ें : Jyoti Malhotra: पाकिस्तानी जासूसी मामले को लेकर जांच के घेरे में यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा, डायरी से हुआ पाक प्रेम का खुलासा

ये भी देखें : CM Yogi On Pakistan: कासगंज में गरजे CM योगी आदित्यनाथ!, किसको कहा ‘घर में घुसकर मारा’?

अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर