Ghaziabad: शहर में प्रकाश व्यवस्था की बहुत समस्या हो रही है जिसके लिए महापौर सुनीता दयाल ने मोहन नगर ज़ोन एवं वसुंधरा ज़ोन का निरीक्षण किया। मोहन नगर जोन में इलेक्ट्रीशियन, ड्राइवर, गैंगमेन, पॉइंट मेन मिलाकर 29 कर्मचारी एवं वसुंधरा ज़ोन में 23 कर्मचारी कार्य कर रहे है जिनसे महापौर ने बात की और प्रकाश व्यवस्था ठीक करने की बात कही जिसमे महापौर को पता चला कि सामग्री की कमी है इसलिए परेशानी हो रही है, महापौर ने कर्मचारियों से बात की और उनको बताया कि सामग्री की व्यवस्था हो रही है जल्द शहर की सभी लाईट जलेंगी लेकिन मुख्य मार्गो का विशेष ध्यान रखना है।
हर कर्मचारी की जिम्मेदारी तय की जाए
महापौर ने सहायक अभियंता आश कुमार को निर्देश दिए कि हर कर्मचारी की जिम्मेदारी तय की जाए, हर वार्ड हर गली पर जिम्मेदारी हो कर्मचारी की जिससे कर्मचारी अपनी जिम्मेदारी के साथ काम करे एवं सभी लाईट इंस्पेक्टर कर्मचारियों से रोजाना कार्य की प्रगति पता करेंगे और अपने अधिकारी को रिपोर्ट करेंगें जिओटेग फ़ोटो के साथ एवं शहर की सभी लाइटे खराब नही है कार्बन के कारण आय दिन लाइटे बन्द हो जाती है जल्द उपरोक्त लाइटों की नंबरिंग हो और कार्बन ठीक कर लाइटे जलवाई जाए और अब जल्द ही लाईटो पर कनेक्टर लगेगा जिससे कार्बन नही लगेगा और लाइट खराब नही होगी, इसके साथ साथ शहर में जल्द नई लाइटे लगेंगी जिसकी मार्किंग की जाएगी जिससे यह पता रहे कि लाइट की वारंटी इस समय तक है, यह कंपनी वारंटी में ठीक होनी है।
महापौर ने तत्काल शहर में प्रकाश व्यवस्था ठीक करने के निर्देश दिए है शहर हित में जल्द कार्य शुरू किया जाएगा।
ये भी पढ़ें..
एलिवेटेड रोड की सभी लाइटे हो दुरुस्त: महापौर
सहायक अभियंता प्रकाश को महापौर ने एलिवेटेड रोड की लाइटे, तिरंगा लाइटे एवं नमस्कार/बटरफ्लाई ठीक करने के निर्देश दिए है जिससे शहर में आने जाने वाले बाहरी व्यक्ति शहर से अच्छा मैसेज लेकर जाए।