उत्तर प्रदेश में कानपुर के एक अस्पताल में एचआईवी संक्रमित खून चढ़ाने के मामले पर बच्चों को कथित तौर पर अब सियासत तेज हो रही है। इस मामले में योगी सरकार को यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव एवं समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने घेरा है। स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक एवं डिप्टी सीएम का बिना नाम लिए ही अखिलेश यादव ने इनसे सवाल किए हैं।
अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा – उत्तर प्रदेश में संक्रमित ख़ून चढ़ाने की वजह से 14 बच्चों को हेपेटाइटिस और HIV का संक्रमण होना बहुत ही गंभीर बात है। तत्काल इस लापरवाही की जांच की जानी चाहिए साथ ही ऐसी गलती करने वाले को सख़्त से सख़्त सज़ा दी जानी चाहिए। चिकित्सा व्यवस्था को देखने वाला उत्तर प्रदेश में कोई नहीं है।
ये भी पढ़े :-Akhilesh Yadav: केदारनाथ के दर्शन करने के बाद अखिलेश यादव ने चुनाव लड़ने को लेकर कह दी बड़ी बात !
स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक और राज्य के डिप्टी सीएम ने इस मामले पर प्रतिक्रिया दी है। उनका कहना है कि पूरे मामले की जांच उच्च स्तरीय पर करने के निर्देश दिये हैं। बच्चों एवं उनके परिवार वालों के साथ सरकार पूरी संवेदनशीलता के साथ खड़ी है। वही शुरुआती जांच में निजी लैब से खून चढ़ाने की बात सामने आयी है। इसके आगे की कार्रवाई विस्तृत रिपोर्ट सामने आने के पश्चात की जाएगी। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिल्कार्जुन के बयान पर उनका कहना है कि निवेदन है कि इस तरह के मामलों में राजनीतिक रोटियां न सेंकी जाए।
ये भी पढ़े :-बेटी ने लगाया पिता पर गंदा काम करने का आरोप, जानिए पूरा मामला
बता दें कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बुधवार को जांच करने की मांग की है। उनका कहना है कि ये जो डबल इंजन की जो सरकार हैं उसने हमारी स्वास्थ्य व्यवस्था को डबल बीमार किया है।
उनका कहना है कि कानपुर के एक सरकारी अस्पताल में थैलीसीमिया के 14 बच्चों को संक्रमित खून चढ़ाया गया है। जिसकी वजह से इन 14 बच्चों को AIDS HIV और B, C हेपेटाइटिस जैसी बीमारियों ने जकड़ लिया हैं।