राजनीति

अपना यूपी

क्राइम

बड़ी खबर

स्पोर्ट्स

वेब स्टोरीज

खबर

Jaunpur News : परीक्षा में नकाब उतारने को लेकर बड़ा विवाद, जानें क्या है पूरा मामला

by | Feb 25, 2025 | अपना यूपी, आपका जिला, ख़बर, बड़ी खबर, मुख्य खबरें

Jaunpur News : उत्तर प्रदेश के जौनपुर में यूपी बोर्ड की परीक्षा के दौरान नकाब उतारने को लेकर एक बड़ा विवाद सामने आया है। खेतासराय स्थित मॉडर्न कॉन्वेंट स्कूल के परीक्षा केंद्र पर 4 मुस्लिम छात्राओं को परीक्षा देने से रोक लिया गया क्योंकि उन्होंने नकाब उतारने से इनकार कर दिया। अधिकारियों का कहना था कि प्रवेश पत्र से मिलान के लिए छात्राओं का चेहरा देखना जरूरी है, जबकि छात्राओं ने नकाब उतारने के नियम से असहमति जताई।

यह विवाद सोमवार को हाईस्कूल की हिंदी परीक्षा के दौरान हुआ। परीक्षा केंद्र खुदौली स्थित सर्वोदय इण्टर कॉलेज में था। चेकिंग के बाद, जब छात्राएं परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने लगीं, तो चार छात्राओं को नकाब उतारने के लिए कहा गया। ये सभी छात्राएं 10वीं कक्षा की थीं, और उनके लिए यह नियम लागू किया गया था कि वे प्रवेश पत्र से मिलान के लिए अपने चेहरे को खोलें।

परीक्षार्थियों से कहा गया कि वह नकाब उतारकर अंदर जाएं, लेकिन छात्राओं ने इसका विरोध करते हुए नकाब हटाने से साफ इनकार कर दिया। इसके बाद, परीक्षा केंद्र के शिक्षक और अधिकारियों ने उन्हें समझाने की कोशिश की, लेकिन छात्राओं ने किसी की भी बात नहीं मानी। परिणामस्वरूप, उन्हें परीक्षा कक्ष में प्रवेश करने से रोक दिया गया।

छात्राओं के पिता अहमदुल्लाह ने इस बारे में जानकारी दी और बताया कि उनके परिवार की 10 बच्चियों की परीक्षा थी। उन्होंने बताया कि नकाब उतारने की बाध्यता के कारण पहले ही घर की 6 बच्चियां परीक्षा केंद्र नहीं गईं। जिन 4 बच्चियों ने परीक्षा देने का निर्णय लिया था, उन्हें भी नकाब उतारने की शर्त पर अंदर जाने के लिए कहा गया। छात्राओं ने बिना नकाब के परीक्षा में बैठने से इंकार कर दिया और इस कारण वे वापस लौट गईं।

अहमदुल्लाह ने यह भी बताया कि उन्होंने महिला शिक्षक से अनुरोध किया कि परीक्षा में बैठने के लिए छात्राओं को नकाब पहनने की अनुमति दी जाए, लेकिन स्कूल प्रबंधन ने इसे अस्वीकार कर दिया। इस पूरे मामले में जिन 10 छात्राओं ने परीक्षा छोड़ दी, उनके नाम ज़ैनब, फातिमा, मरियम, नायमा, उम्मेखौला, रुश्दा, ज़ुबिया, हुमैरा, सिद्दीका और काशिफा शामिल हैं।

विद्यालय प्रबंधक अनिल कुमार उपाध्याय ने इस विवाद पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “केंद्र में बड़ी संख्या में मुस्लिम छात्राएं नकाब उतारकर परीक्षा दे रही थीं। अटेंडेंस शीट से मिलान के लिए छात्राओं के चेहरे खुले होना जरूरी थे। जिन 4 छात्राओं ने नकाब उतारने से इनकार किया, वे परीक्षा देने के लिए केंद्र से वापस चली गईं।”

वहीं, प्रधानाचार्य दिनेश गुप्ता ने भी इस मामले (Jaunpur News) पर अपनी राय दी। उन्होंने कहा, “चार लड़कियों ने परीक्षा में शामिल होने के लिए नकाब हटाने से इनकार कर दिया। प्रवेश पत्र से मिलान के लिए यह आवश्यक था, लेकिन वे इसके बावजूद परीक्षा केंद्र से वापस चली गईं।”

ये भी पढ़ें : UP News : आगरा में यूनिकॉर्न समिट में शामिल होने पहुंचे सीएम योगी, खेरिया हवाई अड्डे पर हुआ दिलचस्प वाकया

ये भी देखें : Akash Anand ने Rahul Gandhi पर बोला हमला, कहा – ‘कांग्रेस के नेता लगातार बहुजन आंदोलन का अपमान…’

अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर