खबर

इजराइल के मुद्दे पर अगर भारत सरकार के खिलाफ स्टैंड लिया तो खैर नहीं, योगी आदित्यनाथ का सीधा संदेश

by | Oct 13, 2023 | अपना यूपी, बड़ी खबर, मुख्य खबरें

लखनऊ: एक तरफ इजराइल और फिलिस्तीन के बीच युद्ध छिड़ा हुआ है तो दूसरी तरफ भारत में भी इसको लेकर सियासत तेज हो चुकी है, हाल ही में अलीगढ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में जिस तरह से फिलिस्तीन के समर्थन में नारेबाजी की गई वो सरासर भारत सरकार के स्टैंड के खिलाफ थी, लेकिन इसके बावजूद भी इसपर कोई कठोर कार्रवाई विश्वविद्यालय की तरफ नहीं की गई. इजराइल फिलिस्तीन के मुद्दे पर भारत सरकार के विरुद्ध कांग्रेस वर्किंग कमिटी की मीटिंग में फिलिस्तीन पर इजराइल की जवाबी कार्रवाई पर दुःख जाताया गया और फिलिस्तीन के समर्थन में प्रस्ताव रखा गया..

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बेहद सख्त

हालांकि इस मामले में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बेहद सख्त नजर आ रहे हैं, योगी आदित्यनाथ ने AMU के मामले पर सख्त एक्शन लेते हुए कहा कि अगर कोई भी इजराइल के मुद्दे पर भारत के स्टैंड से अलग खड़ा नजर आता है तो उसके ऊपर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी, किसी भी तरीके से ये बात बर्दाश्त नही की जाएगी कि प्रदेश के भीतर कोई भी इजराइल मुद्दे पर भारत सरकार के स्टैंड के साथ खड़ा हुआ नजर ना आए.

ये भी पढ़ें..

ग्लोबल हंगर इंडेक्स में 111वें स्थान पर भारत, जाने पूरी ख़बर

फिलिस्तीन मुद्दे पर समर्थन में खड़े लोग सकते में

योगी सरकार के इस सख्त एक्शन के बाद अब फिलिस्तीन मुद्दे पर समर्थन में खड़े लोग सकते में हैं, जानकारी के लिए आपको बता दें कि इजराइल पर हुए हमास के हमले को भारत सरकार की तरफ से आतंकी हमला बताया गया था, इसके बाद कई सियासी हलकों से ये आवाज उठी थी कि भारत सरकार का ये स्टैंड ठीक नहीं है क्योंकि फिलिस्तीन हमारा पुराना साथी रहा है, इसके साथ ही ये भी कहा गया था कि फिलिस्तीनियों के साथ इजराइल ने अन्याय किया है, उनकी जमीन पर कब्जा किया हुआ है, गौर करने वाली बात ये है कि इस समय इजराइल के हालात खराब हैं, इजराइल सरकार अपने नागरिकों को बचाने के लिए लगातार संघर्ष कर रही है..

अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर