राजनीति

अपना यूपी

क्राइम

बड़ी खबर

स्पोर्ट्स

वेब स्टोरीज

खबर

Lawrence Bishnoi Gang: कनाडा में लॉरेंस बिश्नोई गैंग पर बढ़ा दबाव, अल्बर्टा सरकार ने उठाई आतंकवादी संगठन घोषित करने की मांग

by | Jul 16, 2025 | ख़बर, ट्रेंडिंग, बड़ी खबर, मुख्य खबरें

Lawrence Bishnoi Gang: कनाडा के अल्बर्टा प्रांत में लॉरेंस बिश्नोई गैंग की गतिविधियों को लेकर चिंता बढ़ती जा रही है। प्रांतीय सरकार ने इस गैंग की अंतरराष्ट्रीय आपराधिक गतिविधियों का हवाला देते हुए इसे आतंकवादी संगठन घोषित करने की पुरजोर मांग की है। अल्बर्टा की प्रीमियर डेनियल स्मिथ और पब्लिक सेफ्टी व इमरजेंसी सर्विस के मंत्री माइक एलिस ने संयुक्त बयान में इस पर तुरंत कार्रवाई की आवश्यकता जताई है।

डेनियल स्मिथ और माइक एलिस ने साफ कहा कि लॉरेंस बिश्नोई गिरोह एक ट्रांसनेशनल क्रिमिनल नेटवर्क बन चुका है, जो कनाडा सहित कई देशों में हिंसा, जबरन वसूली, ड्रग तस्करी और टारगेट किलिंग जैसे अपराधों को अंजाम दे रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि इस नेटवर्क की वैश्विक पहुंच है और इसके इरादे पूरी तरह से हिंसक और आपराधिक हैं।

प्रांतीय सरकार ने साफ कहा है कि ऐसे संगठनों की गतिविधियों की कोई सीमा नहीं होती और ये ना कानून का सम्मान करते हैं, ना नागरिकों की सुरक्षा का। सरकार ने बिश्नोई गैंग को साफ शब्दों में संदेश दिया:
“अल्बर्टा में आपका स्वागत नहीं है।”

सरकार का मानना है कि अगर इस गिरोह को आतंकवादी संगठन घोषित किया जाता है, तो इससे प्रांतीय एजेंसियों और पुलिस को अधिक कानूनी ताकत और संसाधन मिलेंगे ताकि वे इसके नेटवर्क को तोड़ सकें और नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित कर सकें।

इससे पहले ब्रिटिश कोलंबिया के प्रमुख डेविड एबी ने भी बिश्नोई गैंग को आतंकी संगठन घोषित करने की मांग की थी। उन्होंने बताया था कि इस गैंग के कारण कनाडा के कई इलाकों में गोलीबारी, आगजनी और जबरन वसूली की घटनाएं सामने आई हैं। खासतौर पर ब्रिटिश कोलंबिया, एडमॉन्टन और ब्रैम्पटन जैसे शहरों में इसकी गतिविधियां दर्ज की गई हैं।

बिश्नोई गैंग की आपराधिक गतिविधियों का सबसे बड़ा असर दक्षिण एशियाई समुदाय पर पड़ रहा है। कनाडा में रहने वाले भारतीय, पंजाबी और अन्य एशियाई समुदायों को लगातार धमकियों, वसूली और हिंसक घटनाओं का सामना करना पड़ रहा है। अल्बर्टा सरकार ने स्पष्ट किया कि वे ऐसे गैंगों से अपने नागरिकों को सुरक्षित रखने के लिए हर संभव कदम उठाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

डेनियल स्मिथ और माइक एलिस ने कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी से अपील की है कि वह इस मुद्दे पर शीघ्र और कठोर निर्णय लें। उन्होंने कहा,
“अब समय आ गया है कार्रवाई का।”
सरकार को चाहिए कि वह लॉरेंस बिश्नोई गैंग को आतंकवादी संगठन घोषित कर देश की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दे।

लॉरेंस बिश्नोई गैंग की बढ़ती अंतरराष्ट्रीय गतिविधियां अब सिर्फ भारत ही नहीं, बल्कि कनाडा जैसे देशों के लिए भी गंभीर खतरा बन चुकी हैं। अल्बर्टा सरकार द्वारा की गई यह मांग न केवल स्थानीय सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने का प्रयास है, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपराध के खिलाफ एक जरूरी संदेश भी है।

ये भी पढ़ें : Fact Check: कहीं आपने भी तो नहीं मान ली ये झूठी खबर? फैक्ट चेक से सामने आया सच, समोसा-जलेबी-लड्डू पर कोई…!

ये भी देखें : UP News: एक जिला, एक मेडिकल कॉलेज पर क्या बोले CM योगी?, सुनिए क्या कहा!

अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर