Lucknow News : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बारिश के समय महिला के सबदसलूकी की खबर सामने आ रही है, जिसके बाद पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। बुधवार की सुबह से ही लखनऊ में बारिश का दौर जारी हैऔर कई जगहों पर जलभराव भी हो गया। जलभराव के कारण लखनऊ के अंबेडकर पार्क के बगल से गुजरने वाली सड़क जलमग्न हो गई, जिसके बाद वहां पर लोगों का झुंड लग गया। देखते ही देखते लोग इकट्ठा होकर नाच गाना करने लगे। बता दें कि इसी भीड़ में कुछ अराजक तत्व भी पहुंच गए और हुडदंगई करने लगे। बता दें कि इसी भीड़ में कुछ अराजक तत्व भी पहुंच गए और हुडदंगई करने लगे। अराजक तत्वों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया है।
हुडदंगबाजों ने सड़क पर मचाया हुडदंग
हुडदंगियों ने वहां से गुजरने वाले कार और मोटरसाइकिल के साथ बदसलूकी की। जिसके कारण एक बुजुर्ग शख्स स्कूटर से गिर गए और एक बाइक पर अपनी पत्नी को बैठाकर ले जा रहे एक शख्स को हुडदंगियों ने घेर लिया और उनके ऊपर पानी डाला। साथ ही हुडदंगबाजों ने महिला के साथ बदसलूकी करने की कोशिश की। जिसके कारण वह पानी में भी गिर गई। हुडदंगबाजों की इस हरकत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
वहीं, इन घटनाओं (Lucknow News) की पूरी जानकारी लेते हुए लखनऊ पुलिस सक्रिय हुई और मौके पर पुलिस की टीम को तैनात किया गया। पुलिस ने हुडदंगबाजों पर लाठी चार्ज किया, जिसके बाद भीड़ इधर-उधर भागने लगी। वीडियो सोशल मीडिया पर लाठी चार्ज करने का भी वायरल हुआ। इधर हुडदंगाई की पहचान करते हुए लखनऊ पुलिस ने अब तक मामले में चार लोगों को पवन यादव, सुनील कुमार, मोहम्मद अरबाज, विराज साहू को हिरासत में लिया है। बाकी आरोपियों की तलाश के लिए तीन सदस्यीय टीम गठित की गई है।