राजनीति

अपना यूपी

क्राइम

बड़ी खबर

स्पोर्ट्स

वेब स्टोरीज

खबर

Lucknow : फर्जी TTE काजल सरोज की गिरफ्तारी ने रेलवे सुरक्षा की खोली पोल, जानिए पूरा मामला!

by | Feb 19, 2025 | अपना यूपी, आपका जिला, क्राइम, ट्रेंडिंग, प्रयागराज, बड़ी खबर, मुख्य खबरें, लखनऊ

Lucknow : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित चारबाग रेलवे स्टेशन से एक फर्जी महिला टीटीई को गिरफ्तार किया गया है। युवती का नाम काजल सरोज है, जो रेलवे स्टेशन पर टीटीई की ड्रेस पहनकर और गले में आईकार्ड डाले यात्रियों के टिकट चेक कर रही थी। यह घटना उस समय सामने आई जब रेल अधिकारियों ने काजल पर शक किया और उसकी पहचान जांची।

काजल सरोज को तब पकड़ा गया जब वह वेटिंग रूम के वॉशरूम में यात्रियों के टिकट चेक कर रही थी। महिला टीसी को काजल पर शक हुआ और उसने तुरंत रेल अधिकारियों को सूचित किया। काजल के साथ हुई पूछताछ में यह पता चला कि वह न केवल बिना किसी अधिकार के रेलवे में पद पर थी, बल्कि वह अपने फर्जी आईकार्ड और नाम, कर्मचारी नंबर के साथ यात्रियों से अवैध रूप से काम ले रही थी।

जब रेल अधिकारियों (Lucknow) ने काजल से उसकी पोस्टिंग, ट्रेनिंग और विभाग के बारे में सवाल किए, तो वह कोई भी संतोषजनक जवाब नहीं दे सकी। इस दौरान अधिकारियों ने काजल के आईकार्ड की जांच की, जिसपर उसकी जन्म तारीख 16 मार्च 2002 और नियुक्ति तारीख 2021 लिखी हुई थी। काजल की उम्र केवल 22 वर्ष थी, जो कि रेलवे नियमों के खिलाफ थी। रेलवे के अनुसार, टीटीई के पद पर नियुक्ति के लिए 14 से 15 वर्षों का अनुभव होना आवश्यक है, और यह पोस्ट टीसी से प्रमोशन के बाद ही मिलती है।

इसके अलावा, काजल के आईकार्ड पर उसका नाम, पता और कर्मचारी नंबर था, लेकिन जब इनकी जांच की गई तो पता चला कि ये सभी जानकारी फर्जी थी। आईकार्ड पर लिखा कर्मचारी नंबर और तैनाती स्थल भी झूठा था। पूरे मामले का खुलासा तब हुआ जब एक महिला टीसी ने काजल को वॉशरूम में टिकट चेक करते हुए देखा और उसे शक हुआ। इसके बाद, महिला टीसी ने रेल अधिकारियों को मामले की जानकारी दी और जांच शुरू हुई।

फिलहाल, काजल सरोज (Lucknow) को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और उसके खिलाफ मामला दर्ज करके पूछताछ जारी रखी है। यह घटना रेलवे सुरक्षा और नियमों के उल्लंघन की एक गंभीर मिसाल पेश करती है, जो यह दिखाती है कि कुछ लोग फर्जी तरीके से नियमों का पालन करने का प्रयास कर सकते हैं। रेलवे अधिकारियों ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई की और फर्जी टीटीई को गिरफ्तार करके उसे न्याय के हवाले किया।

ये भी पढ़ें :  UP Budget Session 2025 : यूपी विधानसभा का बजट सत्र आज से शुरू, योगी सरकार को घेरने के लिए विपक्ष तैयार!

ये भी देखें : Maharashtra Government ने ‘Love Jihad’ के लिए बनाई कमेटी तो आगबबूला हुए Abu Azmi

अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर