MahaKumbh 2025 : प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले में इस बार बड़े औद्योगिक घरानों का भी खासा योगदान देखने को मिल रहा है। मंगलवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर (सीएमडी) मुकेश अंबानी अपनी पत्नी, बेटों और बहुओं के साथ महाकुंभ में शामिल होने के लिए प्रयागराज पहुंचेंगे। उनके साथ उनकी टीम के 30 सदस्य भी होंगे। यह टीम 11 जनवरी को ही यहां पहुंचकर माघ महीने के अमृत स्नान में भाग लेने के लिए तैयार हो जाएगी। मुकेश अंबानी का परिवार दोपहर तीन बजे प्रयागराज एयरपोर्ट पर छह चार्टर प्लेन से पहुंचेगा।
त्रिवेणी संगम में लगाएंगे डुबकी
अंबानी परिवार (MahaKumbh 2025) के कार्यक्रम में चार घंटे का विशेष आयोजन रहेगा। इस दौरान वे त्रिवेणी संगम में स्नान करेंगे और इसके बाद सेक्टर 9 स्थित निरंजनी पीठाधीश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरि के शिविर में भोजन सेवा कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। स्वामी कैलाशानंद ने बताया कि उनके शिविर में रिलायंस इंडस्ट्रीज के सहयोग से भंडारा चलाया जा रहा है, जिसे बहुत ही श्रद्धा और धैर्य के साथ आयोजित किया गया है।
वहीं, महाकुंभ मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ भी लगातार बनी हुई है। खासतौर पर माघी पूर्णिमा के दिन, 12 फरवरी को, इस अवसर पर स्नान पर्व को लेकर अपार भीड़ उमड़ने की संभावना है। इसे ध्यान में रखते हुए मेला प्रशासन ने मेला क्षेत्र को नो-व्हीकल जोन घोषित कर दिया है। यह कदम श्रद्धालुओं को जाम से बचाने और उनके लिए सुविधाजनक यात्रा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से उठाया गया है।
ये भी देखेंं : Manipur CM के इस्तीफे पर Jairam Ramesh ने Amit Shah पर साधा निशाना
11 फरवरी से, शाम 4 बजे से, मेला क्षेत्र के सभी रास्तों को नो-व्हीकल जोन घोषित किया जाएगा, केवल आवश्यक और आकस्मिक सेवाओं के वाहनों को इस नियम से छूट दी जाएगी। प्रशासन ने मेला क्षेत्र में यातायात डायवर्जन के लिए विशेष रूट तैयार किया है, ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।