राजनीति

अपना यूपी

क्राइम

बड़ी खबर

स्पोर्ट्स

वेब स्टोरीज

खबर

Mahakumbh 2025 : प्रयागराज जाने वाली स्पेशल ट्रेनें नहीं होंगी बंद, यात्रियों की वापसी के लिए की गई विशेष व्यवस्था

by | Feb 27, 2025 | अपना यूपी, ट्रेंडिंग, बड़ी खबर, मुख्य खबरें

Mahakumbh 2025 : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 45 दिन तक चले महाकुंभ का समापन बुधवार को हो गया। इस दौरान 66 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने संगम में आकर स्नान किया, और अंतिम दिन करीब डेढ़ करोड़ लोग प्रयागराज पहुंचे। कुंभ मेले के इस ऐतिहासिक आयोजन के दौरान रेलवे ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जिससे श्रद्धालुओं को कोई असुविधा न हो।

महाकुंभ के समापन के बाद भी श्रद्धालुओं की आवाजाही जारी है। रेलवे ने यह फैसला लिया है कि वह प्रयागराज आने वाली स्पेशल ट्रेनों को फिलहाल बंद नहीं करेगा। ट्रेनों का संचालन पूर्व निर्धारित शेड्यूल के अनुसार जारी रहेगा, ताकि श्रद्धालु आसानी से संगम तट तक पहुंच सकें। रेलवे अधिकारियों के अनुसार, महाकुंभ के समाप्त होने के बावजूद श्रद्धालुओं का आगमन जारी है, और यह सिलसिला आने वाले कुछ दिनों तक जारी रहने की संभावना है।

रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने प्रयागराज में मीडिया से बातचीत के दौरान कहा, “महाकुंभ के आयोजन के दौरान रेलवे की टीम ने शानदार काम किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, और गृह मंत्री अमित शाह लगातार रेलवे की तैयारियों पर निगरानी रखे हुए थे। उनके संपर्क में रहते हुए हमने किसी भी श्रद्धालु को किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं होने दिया।”

रेलमंत्री ने यह भी बताया कि इस कुंभ में रेलवे ने 13,000 स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया था, लेकिन वास्तविकता में 16,000 से ज्यादा ट्रेनें चलाई गईं। इन ट्रेनों के जरिए चार से पांच करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं को प्रयागराज लाया और वापस भेजा गया। पिछले कुंभ के मुकाबले इस बार रेलवे ने चार गुना ज्यादा ट्रेनें चलाई हैं। यह एक बड़ा प्रयास था, जो रेलवे के इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास और तैयारियों के कारण संभव हो पाया।

रेलमंत्री ने रेलवे के इंफ्रास्ट्रक्चर में किए गए सुधारों का उल्लेख करते हुए कहा कि इस आयोजन के लिए रेलवे ने करीब 5,000 करोड़ रुपये का निवेश किया है। 21 से अधिक फ्लाईओवर और अंडरपास बनाए गए हैं, और हर स्टेशन पर होल्डिंग एरिया, फुट ओवर ब्रिज जैसे सुविधाजनक इंतजाम किए गए हैं। खास बात यह है कि इस विशाल आयोजन के दौरान रेलवे का कोई इंजन या कोच खराब नहीं हुआ, और न ही ट्रैक में कोई दिक्कत आई।

महाकुंभ जाने वाली स्पेशल ट्रेनें नहीं होंगी बंद

रेलवे ने यह सुनिश्चित किया कि स्टेशनों पर ऑपरेशन के दौरान कोई भी समस्या न आए, और यात्रियों को सुरक्षित यात्रा की सुविधा मिल सके। महाकुंभ (Mahakumbh 2025) के दौरान ट्रेन सेवा की सुचारु व्यवस्था को देखकर यह कहा जा सकता है कि रेलवे ने इस महत्वपूर्ण धार्मिक आयोजन की सफलता में अपनी अहम भूमिका निभाई है। महाकुंभ के समापन के बाद भी रेलवे की टीम स्थिति का लगातार आकलन कर रही है। टिकटों की बिक्री और ट्रेनों में सामान्य दिनों के मुकाबले ज्यादा भीड़ का आंकलन किया जा रहा है। रेलवे ने कहा है कि ट्रेनों के संचालन और बंद करने का फैसला इन आंकड़ों के आधार पर लिया जाएगा।

ये भी पढ़ें : UP Weather News : यूपी में बारिश का अलर्ट जारी, बादल और तेज हवाओं के साथ मौसम में बदलाव

ये भी देखें : Sikh Riots में Sajjan Kumar को उम्रकैद मिलने पर AAP का सवाल, ‘RSS-BJP के नेताओं को सजा कब?’

अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर