राजनीति

अपना यूपी

क्राइम

बड़ी खबर

स्पोर्ट्स

वेब स्टोरीज

खबर

Meerut Murder Case : साहिल को तंत्र-मंत्र में विश्वास दिलाकर मुस्कान ने बनाई हत्या की साजिश, स्नैपचैट पर मृत मां के नाम से भेजती थी मैसेज

by | Mar 21, 2025 | अपना यूपी, आपका जिला, बड़ी खबर, मुख्य खबरें

Meerut Murder Case : मेरठ में हुए सौरभ हत्याकांड में लगातार नए-नए खुलासे हो रहे हैं, जो इस खौफनाक वारदात को और भी चौंकाने वाला बना रहे हैं। पुलिस जांच में पता चला है कि मुस्कान रस्तोगी और साहिल शुक्ला इस हत्याकांड की योजना लंबे समय से बना रहे थे। इतना ही नहीं, इनकी साजिश एक बार नाकाम भी हो चुकी थी, लेकिन 4 मार्च को उन्होंने अपनी योजना को अंजाम देते हुए सौरभ की बेरहमी से हत्या कर दी।

हत्या के बाद मुस्कान और साहिल ने सौरभ के शव के टुकड़े किए और उन्हें ड्रम में डालकर सीमेंट से ढक दिया। उनका उद्देश्य था कि शव को इस तरह से छिपा दिया जाए ताकि किसी को भी इस जघन्य अपराध का पता न चले। हत्या के बाद हैरान करने वाली बात यह सामने आई कि मुस्कान और साहिल ने इस बर्बर कृत्य को अंजाम देने के बाद हिमाचल घूमने का कार्यक्रम बना लिया, मानो कुछ हुआ ही न हो।

पुलिस की जांच में एक और चौंकाने वाला तथ्य सामने आया है। साहिल जादू-टोना और तंत्र-मंत्र पर गहरी आस्था रखता था। उसकी मां की मृत्यु काफी समय पहले हो चुकी थी, लेकिन साहिल का विश्वास था कि उसकी मां अब भी उससे संवाद कर सकती है। इसी अंधविश्वास का फायदा मुस्कान ने बखूबी उठाया। पुलिस को जानकारी मिली कि मुस्कान ने स्नैपचैट पर तीन फर्जी अकाउंट बनाए थे, जिनमें से एक अकाउंट साहिल की मृत मां के नाम पर था। वह इस अकाउंट से साहिल को मैसेज भेजती थी और खुद को उसकी मां बताकर उसे यह कहती थी, “मुस्कान एक अच्छी लड़की है, तू उसके साथ खुश रहेगा।”

साहिल, जो पहले ही तंत्र-मंत्र पर विश्वास करता था, इस झूठी पहचान को सच मान बैठा और मुस्कान के प्रति और भी समर्पित हो गया। उसी अंधविश्वास के कारण उसने यह भी स्वीकार कर लिया कि सौरभ की हत्या मुस्कान को ही करनी होगी। इस प्रकार मुस्कान ने अपनी चालाकी से साहिल के विश्वास का फायदा उठाया और उसे हत्या के लिए उकसाया। दोनों ने मिलकर इस भयावह वारदात को अंजाम दिया।

पुलिस अब इस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है और हर नए खुलासे से यह मामला और भी चौंकाने वाला बनता जा रहा है। मुस्कान और साहिल की साजिश, साहिल के अंधविश्वास का फायदा उठाना, और सौरभ की हत्या का तरीका सभी इस मामले को जघन्य अपराध की श्रेणी में डालते हैं। पुलिस इस मामले में सभी पहलुओं की जांच कर रही है ताकि दोषियों को सजा दिलवाई जा सके और इस भयावह हत्याकांड की पूरी सच्चाई सामने आ सके।

ये भी पढ़ें : UP Weather Updates : उत्तर प्रदेश में मौसम का बदलता मिजाज, IMD ने जारी किया बारिश और आंधी-तूफान का अलर्ट

ये भी देखें : Dolphins के झुंड ने किया Sunita Williams का स्वागत, Florida के तट पर दिखा नज़ारा | Dainik Hint |

अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर