उत्तर प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से कुछ जिलों में आसमान में बदल छाए हुए हैं और कहीं-कहीं हल्की हल्की बारिश भी हो रही है। इसकी वजह से उत्तर प्रदेश में लोगों को गर्मी से राहत मिली है। वहीं, अच्छी खबर यह है कि यूपी के लोगों का मॉनसून का इंतजार अब खत्म होने जा रहा है। पिछले कुछ दिनों से यूपी में हो रही बारिश को प्री-मॉनसून के तौर पर देखा जा रहा है।
प्री-मॉनसून पश्चिमी विक्षोभ के कारण आता है। इसी बीच IMD ने मॉनसून को लेकर यूपी वालों को राहत बड़ी खबर दे दी है। IMD ने अनुमान लगाते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश में मॉनसून 26-27 जून तक दस्तक दे सकता है।
साथ ही IMD ने 26-28 जून के लिए यूपी के कुछ इलाकों में आंधी और वज्रपात को लेकर भी अलर्ट जारी किया है।
यूपी में मॉनसून 25 जून तक दे सकता है दस्तक
दूसरी तरफ IMD ने कुछ जिलों में हीट वेव (लू) को लेकर चेतावनी भी जारी की है। IMD ने बताया, मॉनसून के दस्तक देने से पहले यूपी के कई हिस्सों में बूंदा-बांदी हो रही है।
यूपी में मॉनसून 25 जून तक दस्तक दे सकता है। मॉनसून की शुरुआत पूर्वी यूपी से होगी। IMD ने आगे बताया, आने वाली 27 और 28 तारीख को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी अच्छी बारिश होने की संभावना बन रही है।
ये भी पढ़ें : सीएम केजरीवाल की बढ़ती जा रही है मुश्किलें, ईडी के बाद अब CBI कसेगा शिकंजा?
IMD ने 25 जून को पूर्वी जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। अलर्ट वाले जिलों में गोरखपुर, गाजीपुर, देवरिया, कुशीनगर, वाराणसी, जौनपुर, बस्ती, आजमगढ़, सिद्धार्थनगर, मऊ, महाराजगंज, बलिया, सोनभद्र, संत कबीर नगर शामिल हैं।
यूपी के कुछ जिलों में हीट वेव को लेकर किया अलर्ट जारी
IMD ने उत्तर प्रदेश में कुछ जिलों में हीट वेव (लू) को लेकर अलर्ट जारी किया है। इनमें अलीगढ, मथुरा, हाथरस, एटा, आगरा, मैनपुरी, इटावा, फिरोजाबाद शामिल हैं।


