राजनीति

अपना यूपी

क्राइम

बड़ी खबर

स्पोर्ट्स

वेब स्टोरीज

खबर

Noida Authority: नोएडा अथॉरिटी की बड़ी कार्रवाई, दो बिल्डरों पर ₹472 करोड़ बकाया, EOW जांच की सिफारिश

by | Dec 18, 2025 | ख़बर, ट्रेंडिंग, बड़ी खबर, मुख्य खबरें

Noida Authority: नोएडा में रियल एस्टेट सेक्टर से जुड़ी बड़ी कार्रवाई सामने आई है। नोएडा अथॉरिटी ने बकाया राशि जमा न करने वाले दो बिल्डरों के खिलाफ कड़ा कदम उठाते हुए आर्थिक अपराध शाखा (EOW) से जांच कराने की मांग की है। दोनों बिल्डरों पर कुल मिलाकर करीब 472 करोड़ रुपये का बकाया है। अथॉरिटी का कहना है कि लंबे समय से नोटिस देने के बावजूद भुगतान नहीं किया गया, जिससे विकास कार्य प्रभावित हो रहे हैं।

नोएडा अथॉरिटी ने स्पष्ट कर दिया है कि अब बकायेदार बिल्डरों के खिलाफ नरमी नहीं बरती जाएगी। अथॉरिटी ने दिल्ली की इकोनॉमिक ऑफेंस विंग (EOW) को पत्र लिखकर दोनों मामलों की वित्तीय जांच कराने का अनुरोध किया है। इससे पहले भी अथॉरिटी सात अन्य बिल्डरों के मामलों को EOW के पास भेज चुकी है, जिससे यह साफ है कि प्रशासन अब बकाया वसूली को लेकर आक्रामक रणनीति अपना रहा है।

अथॉरिटी की एडिशनल चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर वंदना त्रिपाठी के अनुसार, पहला मामला ग्रुप हाउसिंग प्लॉट नंबर F-21/C, सेक्टर-50, नोएडा से जुड़ा है। यह करीब 12,750 वर्ग मीटर का प्लॉट 26 दिसंबर 2008 को TGB इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड को अलॉट किया गया था।

अथॉरिटी ने समय-समय पर प्लॉट की कीमत और बकाया भुगतान के लिए नोटिस जारी किए, लेकिन बिल्डर की ओर से न तो कोई संतोषजनक जवाब दिया गया और न ही राशि जमा की गई।

नोएडा अथॉरिटी के अनुसार, संबंधित बिल्डर को अमिताभ कांत कमेटी की सिफारिशों के तहत राहत पाने का अवसर भी दिया गया था, लेकिन उसने इसका लाभ नहीं उठाया। वर्तमान में इस बिल्डर पर करीब 75.59 करोड़ रुपये बकाया हैं। अथॉरिटी ने अब इस राशि की रिकवरी और वित्तीय लेन-देन की गहन जांच के लिए EOW को पत्र भेज दिया है।

दूसरा मामला ग्रुप हाउसिंग प्लॉट GS-3B, सेक्टर-143, नोएडा से जुड़ा हुआ है। यह करीब 50,000 वर्ग मीटर जमीन 7 जुलाई 2011 को किंडल इंफ्राहाइट्स लिमिटेड को अलॉट की गई थी।

अथॉरिटी का कहना है कि इस बिल्डर को भी बकाया भुगतान के लिए कई बार नोटिस जारी किए गए, लेकिन भुगतान नहीं किया गया। 31 नवंबर 2025 तक इस बिल्डर पर कुल 396.96 करोड़ रुपये बकाया हो चुके हैं।

नोएडा अथॉरिटी ने इस मामले में भी EOW को पत्र लिखकर बकाया राशि की रिकवरी के साथ-साथ कंपनी के वित्तीय रिकॉर्ड, लेन-देन और संभावित अनियमितताओं की जांच कराने की मांग की है। अथॉरिटी का मानना है कि आर्थिक अपराध शाखा की जांच से यह स्पष्ट हो सकेगा कि बकाया भुगतान न करने के पीछे क्या कारण हैं।

अथॉरिटी अधिकारियों का कहना है कि बिल्डरों से समय पर भुगतान न मिलने के कारण नोएडा में बुनियादी ढांचे और विकास से जुड़े कई प्रोजेक्ट प्रभावित हो रहे हैं। सड़क, सीवर, जलापूर्ति और अन्य सार्वजनिक सुविधाओं के लिए इन बकाया राशियों की अहम भूमिका होती है।

नोएडा अथॉरिटी की इस कार्रवाई को अन्य बिल्डरों के लिए चेतावनी के तौर पर देखा जा रहा है। प्रशासन ने संकेत दिए हैं कि यदि भविष्य में भी बकाया भुगतान में लापरवाही बरती गई, तो और भी सख्त कानूनी कदम उठाए जाएंगे।

ये भी पढ़ें: Bigg Boss 19: सिंगर Amaal ने Tanya Mittal को लेकर तोड़ी चुप्प

ये भी देखें: Ujjwal Raman Singh का सरकार पर हमला

अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर