राजनीति

अपना यूपी

क्राइम

बड़ी खबर

स्पोर्ट्स

वेब स्टोरीज

खबर

PM Modi in Kaziranga: ‘मुंबई में जीत, जश्न यहां’, कांग्रेस पर लगाए घुसपैठ के गंभीर आरोप

by | Jan 18, 2026 | ख़बर, ट्रेंडिंग, बड़ी खबर, मुख्य खबरें

PM Modi in Kaziranga: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को असम की सांस्कृतिक और प्राकृतिक धरोहर काजीरंगा की धरती से कांग्रेस पर अब तक का सबसे तीखा राजनीतिक हमला बोला है। कालियाबोर में एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने न केवल असम को हजारों करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की सौगात दी, बल्कि घुसपैठ के मुद्दे पर विपक्षी दल को कटघरे में खड़ा किया। उन्होंने स्पष्ट कहा कि जिस कांग्रेस का जन्म मुंबई में हुआ था, आज वहीं उसकी स्थिति चौथे-पांचवें नंबर की पार्टी बनकर रह गई है।

प्रधानमंत्री ने असम के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए 6,957 करोड़ रुपये की लागत वाले ‘काजीरंगा एलिवेटेड कॉरिडोर’ की आधारशिला रखी। इसके साथ ही कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने के लिए दो नई अमृत भारत ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाई। पीएम ने कहा कि ये परियोजनाएं न केवल यातायात सुगम बनाएंगी बल्कि वन्यजीव संरक्षण में भी मील का पत्थर साबित होंगी।

अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कांग्रेस की नीतियों को ‘नकारात्मक राजनीति’ (Negative Politics) करार दिया। उन्होंने कहा कि देश की जनता अब विकास और विरासत को चुन रही है, जबकि कांग्रेस का एजेंडा केवल सत्ता हासिल करना रह गया है। महाराष्ट्र के स्थानीय निकाय चुनावों और बिहार के नतीजों का हवाला देते हुए उन्होंने कहा, “जीत मुंबई में हो रही है, लेकिन उसका उत्साह और जश्न आज काजीरंगा में दिखाई दे रहा है।” पीएम ने तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस ने देश का भरोसा पूरी तरह खो दिया है।

असम की जनसांख्यिकी और सुरक्षा को लेकर पीएम मोदी ने कड़े तेवर दिखाए। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने अपने शासनकाल में वोट बैंक की राजनीति के लिए असम की मिट्टी घुसपैठियों के हवाले कर दी थी। उन्होंने कहा, “कांग्रेस का मंत्र रहा है—घुसपैठियों को बचाओ और सत्ता पाओ।” पीएम ने चेतावनी दी कि घुसपैठिए न केवल संसाधनों पर बोझ हैं, बल्कि वे राज्य के सामाजिक संतुलन को बिगाड़ रहे हैं। उन्होंने असम सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि आज राज्य में घुसपैठ के खिलाफ जो कार्रवाई हो रही है, उससे जनता सुरक्षित महसूस कर रही है।

क्षेत्रीय भेदभाव के आरोपों को खारिज करते हुए प्रधानमंत्री ने आंकड़ों के जरिए अपनी बात रखी। उन्होंने बताया कि यूपीए के शासन में असम को रेलवे बजट के नाम पर महज 2000 करोड़ रुपये मिलते थे, जिसे बढ़ाकर एनडीए सरकार ने 10,000 करोड़ रुपये कर दिया है। पीएम ने कहा कि आज नॉर्थ ईस्ट ‘दिल्ली और दिल’ दोनों के बेहद करीब है। यहां की प्रतिभा, चाहे वह खेल हो या संस्कृति, आज राष्ट्रीय पटल पर चमक रही है। गुवाहाटी में 10,000 कलाकारों द्वारा बागुरुम्बा नृत्य की प्रस्तुति को उन्होंने इसका जीवंत उदाहरण बताया।

प्रधानमंत्री ने काजीरंगा नेशनल पार्क में अपने प्रवास के अनुभवों को भी साझा किया। उन्होंने इसे केवल एक पार्क नहीं, बल्कि ‘असम की आत्मा’ बताया। पीएम ने कहा कि यूनेस्को द्वारा विश्व धरोहर घोषित यह स्थल भारत की जैव-विविधता का अनमोल रत्न है। एलीफैंट सफारी और यहां की प्राकृतिक सुंदरता का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि जब प्रकृति सुरक्षित रहती है, तो पर्यटन और रोजगार के अवसर अपने आप पैदा होते हैं।

केरल से लेकर महाराष्ट्र और बिहार तक भाजपा को मिल रहे जनादेश को पीएम मोदी ने ‘सुशासन की जीत’ बताया। उन्होंने कहा कि देश का वोटर जागरूक है और वह विकास चाहता है। मुंबई जैसे महानगर, जहां कभी कांग्रेस का एकछत्र राज था, वहां आज भाजपा को रिकॉर्ड सीटें मिल रही हैं। यह साबित करता है कि जनता नकारात्मकता को नकार कर विकासवाद के साथ खड़ी है।

ये भी पढ़ें: Switzerland Bar Blast: नए साल के जश्न में मातम, स्विस बार विस्फोट में 47 की मौत

ये भी देखें: Mithun Chakraborty: मिथुन चक्रवर्ती का बड़ा बयान

अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर