राजनीति

अपना यूपी

क्राइम

बड़ी खबर

स्पोर्ट्स

वेब स्टोरीज

खबर

PM Modi : पीएम मोदी आज ग्रेटर नोएडा में सेमीकॉन इंडिया कार्यक्रम का करेंगे शुभारंभ

by | Sep 11, 2024 | ट्रेंडिंग, बड़ी खबर, मुख्य खबरें

PM Modi : ग्रेटर नोएडा स्थित इंडिया एक्सपो मार्ट में बुधवार को सेमीकॉन इंडिया कार्यक्रम का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया। यह कार्यक्रम 11 से 13 सितंबर तक चलेगा, जिसमें विभिन्न अंतर्राष्ट्रीय कंपनियों की भागीदारी देखी जाएगी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी इस अवसर पर उपस्थित होंगे।

प्रधानमंत्री मोदी सुबह 10:20 बजे एक्सपो मार्ट पहुंचेंगे और लगभग दो घंटे तक वहां रहेंगे। इस कार्यक्रम में ताइवान, चीन और अमेरिका की कंपनियों को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है। इस आयोजन का मुख्य आकर्षण गौतमबुद्धनगर में बनने वाले पहले सेमीकंडक्टर पार्क की शुरुआत है। यमुना एक्सप्रेस-वे के सेक्टर-28 में टार्क कंपनी ने 125 एकड़, सेक्टर-10 में भारत सेमी सिस्टम और कीन्स सेमीकॉन ने 50-50 एकड़ और वामा सुंदरी व एडिटेक सेमीकंडक्टर प्राइवेट लिमिटेड ने 100-100 एकड़ जमीन की मांग की है।

कार्यक्रम के मद्देनजर गौतमबुद्ध नगर ट्रैफिक पुलिस ने एक विशेष ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। कई वीवीआईपी के शामिल होने के कारण नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे और कार्यक्रम स्थल के आसपास की सड़कों पर भारी और हल्के मालवाहक वाहनों को प्रतिबंधित कर दिया गया है।

पीएम मोदी (PM Modi) हेलिकॉप्टर से एक्सपो सेंटर पहुंचेंगे, जिससे ट्रैफिक की स्थिति प्रभावित होगी। परी चौक से नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे होकर नोएडा की ओर जाने वाले यातायात को परी चौक से सूरजपुर की ओर डायवर्ट किया जाएगा। कालिन्दी बॉर्डर से ग्रेटर नोएडा की ओर जाने वाले यातायात को महामाया फ्लाई ओवर से सेक्टर-37 की ओर डायवर्ट किया जाएगा। सेक्टर-37 से एक्सप्रेस-वे होकर ग्रेटर नोएडा की ओर जाने वाले यातायात को सेक्टर-44 गोलचक्कर से डबल सर्विस रोड पर डायवर्ट किया जाएगा। चिल्ला रेड लाइट से ग्रेटर नोएडा की ओर जाने वाले वाहनों को सेक्टर-14ए फ्लाईओवर से गोलचक्कर चौक, सेक्टर-15 की ओर डायवर्ट किया जाएगा। डीएनडी से ग्रेटर नोएडा की ओर जाने वाले यातायात को रजनीगंधा चौक सेक्टर-16 की ओर डायवर्ट किया जाएगा।

ये भी पढ़ें : Bahraich News : यूपी के बहराइच में आदमखोर पांचवें भेड़िया पकड़ने में वन विभाग सफल, एक और भेड़िया की खोज जारी

भी देखें : Breaking News : संतों और VHP ने गृह मंत्री Amit Shah से की मुलाकात | Latest news |

आगरा से नोएडा की ओर आने वाले यातायात को जेवर टोल से कस्बा जेवर की ओर उतरकर साबौता अंडरपास से खुर्जा बाईपास होते हुए जहांगीरपुर से गंतव्य की ओर जाने का मार्ग सुझाया गया है।

अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर