PM Modi Varanasi : पीएम ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त जारी की। साथ ही पीएम ने स्वयं सहायता समूह की 30,000 से अधिक महिलाओं को कृषि सखी प्रमाण पत्र भी प्रदान किया। फिर विश्वनाथ मंदिर जाकर दर्शन-पूजन करेंगे। गंगा पूजन करके आरती में शामिल होंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कृषि सखी प्रोग्राम के तहत प्रशिक्षण पाने वाली कृषि सखियों को प्रमाणपत्र प्रदान किए।
पीएम मोदी ने कहा,चुनाव जीतने के बाद आज पहली बार बनारस आया हूं। बनारस की जनता को नमस्कार करता हूं…काशीवासियों के असीम स्नेह से तीसरी बार देश का प्रधान सेवक बनने का सौभाग्य मिला है। काशी के लोगों के लगातार तीसरी बार अपना प्रतिनिधि चुनकर धन्य कर दिया है। अब तो मां गंगा ने भी जैसे मुझे गोद ले लिया है, मैं यहीं का हो गया हूं।
पीएम मोदी ने कहा,काशी के लोगों ने तो सिर्फ सांसद नहीं बल्कि तीसरी बार प्रधानमंत्री भी चुना है इसलिए आप लोगों को डबल बधाई। इस चुनाव में देश के लोगों ने अभूतपूर्व जनादेश दिया है।
पीएम मोदी ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा, “पिछले सात साल में राज्य सकार ने जबरदस्त काम किया। काशी और पूर्वांचल के किसान मजबूत हुए हैं, उनकी कमाई बढ़ी है”
पीएम मोदी ने कहा, “गाजीपुर की भिंडी, बनारस का लंगड़ा आम, जौनपुर की मुली ऐसे अनेक उत्पाद आज विदेशी मार्केट में जा रहे हैं.”
मैं आपका ऋणी हूं- पीएम मोदी
पीएम ने कहा कि मैं आपका ऋणी हूं। साथियों भारत में 18वीं लोकसभा के लिए हुआ यह चुनाव भारत के लोकतंत्र की विशालता को, भारत के लोकतंत्र के समर्थक को, भारत के लोकतंत्र की व्यापकता को, भारत के लोकतंत्र की जड़ों की गहराई को दुनिया के सामने पूरे समर्थ के साथ प्रस्तुत करता है। इस चुनाव में देश के 64 करोड़ से ज्यादा लोगों ने मतदान किया। पूरी दुनिया में इससे बड़ा चुनाव कहीं और नहीं होता है, जहां इतनी बड़ी संख्या में लोग वोटिंग में हिस्सा लेते।
पीएम मोदी थोड़ी देर में जारी करेंगे किसान सम्मान निधि
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त जारी करने वाले हैं। इसके जरिये देश के 9.26 करोड़ लाभार्थी किसानों को 20,000 करोड़ रुपये दिए जाएंगे।
मतदाताओं की सबसे ज्यादा संख्या भारत में है- PM Modi
जी 7 के सारे मतदाताओं को मिला दें तो भी भारत के वोटर की संख्या उनसे डेढ़ गुना ज्यादा है यूरोप के तमाम देशों को जोड़ दें यूरोपीय यूनियन के सारे मतदाताओं को जोड़ दें तो भी भारत के वोटर की संख्या उनसे ढाई गुना ज्यादा है।


