राजनीति

अपना यूपी

क्राइम

बड़ी खबर

स्पोर्ट्स

वेब स्टोरीज

खबर

Sawan 2024 : सावन का तीसरा सोमवार, शिव भक्तों में नजर आ खासा उत्साह

by | Aug 5, 2024 | अपना यूपी, आपका जिला, ख़बर, बड़ी खबर, मुख्य खबरें

Sawan 2024 : सावन का तीसरा सोमवार, शिव भक्तों में नजर आ खासा उत्साहसावन की तीसरी सोमवारी का पर्व आज श्रद्धा और भक्तिभाव से मनाया जा रहा है। शिव भक्तों के बीच इस दिन का विशेष महत्व है और मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी है। तीसरी सोमवारी को लेकर शिव पुराण में विस्तृत वर्णन मिलता है जिसमें बताया गया है कि सावन माह के दौरान भगवान शंकर को प्रसन्न करने के लिए रुद्राभिषेक और हवन-यज्ञ का विषेश मत्हर्व मना जाता है।

ये भी पढ़ें : Ghazipur News : रोटरी ने किया ऐतिहासिक कार्य , सत्यदेव कॉलेज, ग़ाज़ीपुर में 1000 से अधिक पेड़ों का किया वृक्षारोपण

आचार्य धर्मेंद्रनाथ मिश्र के अनुसार, सावन (Sawan) के इस माह में रुद्राभिषेक से वर्षा का जल की प्राप्ति होती है। उन्होंने कहा कि यदि कुशोदक अर्थात कुस मिला हुआ जल से अभिषेक किया जाए तो आधी व्याधियाँ शांत हो जाती हैं। लक्ष्मी की प्राप्ति के लिए गन्ने के रस, धन प्राप्ति के लिए मधु और घृत, तथा मोक्ष प्राप्ति के लिए तीर्थ के जल से रुद्राभिषेक करने का महत्व है। पुत्र रत्न प्राप्ति के लिए गाय के दूध का उपयोग किया जाना चाहिए।

उन्होंने कहा कि जल की धारा भगवान शंकर को अति प्रिय है और ज्वर के प्रकोप को शांत करने के लिए जलधारा से अभिषेक किया जाना चाहिए। एक हजार मंत्रों के साथ घृत की धारा से अभिषेक करने से वंश की वृद्धि होती है। बुद्धि की जड़ता को दूर करने के लिए शक्कर मिले दूध से अभिषेक करना चाहिए। विद्यार्थियों के लिए गुड़ मिले दूध से अभिषेक लाभकारी होता है।

तीसरी सोमवारी को लेकर सदर प्रखंड के सुखपुर स्थित तिलहेश्वर महादेव मंदिर, बरुआरी स्थित कपिलेश्वर महादेव मंदिर, और राघोपुर के धरहारा भीमशंकर महादेव मंदिर समेत अन्य मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिल रही है। भक्तों की संख्या में वृद्धि के कारण मंदिरों में विशेष व्यवस्थाएं की गई हैं ताकि भक्तों को किसी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े।

राजधानी दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा के बिसरख गांव स्थित शिव मंदिर भी इस समय भक्तों के आकर्षण का केंद्र है। यह मंदिर विभिन्न देवी देवताओं की मूर्तियों से सजी है और सावन (Sawan) के महीने में यहां भक्तों की भीड़ लगी रहती है। मंदिर का खास संबंध लंकापति रावण से बताया जाता है। चर्चित तांत्रिक चंद्रास्वामी द्वारा मंदिर में किए गए यज्ञ और शिवलिंग की खुदाई की घटनाएँ यहाँ के धार्मिक महत्व को और बढ़ाती हैं।

नोएडा के इस गांव में हुआ था रावण का जन्‍म, ऐसा है वहां बना मंदिर – TV9  Bharatvarsh

मंदिर महंत रामदास का कहना है कि बिसरख क्षेत्र ऋषि विश्रवा की तपोस्थली रही है और यहाँ के शिवलिंग की गहराई का कोई अनुमान नहीं है। मान्यता है कि रावण का जन्म यहीं के ऋषि के आश्रम में हुआ था, और यहाँ दशहरा पर रावण दहन नहीं किया जाता।

अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर