राजनीति

अपना यूपी

क्राइम

बड़ी खबर

स्पोर्ट्स

वेब स्टोरीज

खबर

Switzerland Bar Blast: नए साल के जश्न में मातम, स्विस बार विस्फोट में 47 की मौत

by | Jan 2, 2026 | ख़बर, ट्रेंडिंग, बड़ी खबर, मुख्य खबरें

Switzerland Bar Blast: नए साल की शुरुआत जहां दुनिया के कई हिस्सों में उत्सव और उमंग के साथ हुई, वहीं स्विट्जरलैंड से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। मशहूर पर्यटन स्थल क्रान्स-मोंटाना में स्थित एक लग्जरी बार में हुए भीषण विस्फोट ने जश्न को त्रासदी में बदल दिया। इस दर्दनाक हादसे में अब तक 47 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि 100 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं।

यह हादसा 1 जनवरी की रात उस वक्त हुआ, जब लोग नए साल का जश्न मना रहे थे। पुलिस के अनुसार, जिस समय विस्फोट हुआ, उस बार में करीब 150 से ज्यादा लोग मौजूद थे। अचानक हुए जोरदार धमाके से पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया, जहां कई की हालत अब भी नाजुक बनी हुई है।

स्विस पुलिस ने घटना को लेकर स्पष्ट किया है कि फिलहाल इसे आतंकी हमला नहीं माना जा रहा है। अधिकारियों के मुताबिक, शुरुआती जांच में किसी भी तरह के हमले या साजिश के संकेत नहीं मिले हैं। पुलिस का कहना है कि विस्फोट की वजह बताना अभी जल्दबाजी होगी, लेकिन मौजूदा सबूतों के आधार पर आतंकवाद से जुड़ा कोई एंगल सामने नहीं आया है।

जांच एजेंसियां इस बात की पड़ताल कर रही हैं कि कहीं यह हादसा आग लगने या तकनीकी खामी के कारण तो नहीं हुआ। विस्फोट बार के बेसमेंट हिस्से में हुआ, जिससे आग तेजी से फैल गई। स्विस अधिकारियों का मानना है कि यह घटना आगजनी से जुड़ी हो सकती है, न कि किसी सुनियोजित हमले का नतीजा।

हादसे के बाद प्रशासन ने पूरे इलाके को सील कर दिया है। फोरेंसिक टीमें मौके से सबूत जुटाने में लगी हुई हैं। साथ ही मृतकों की पहचान और उनके परिजनों को सूचना देने का काम भी जारी है। अधिकारियों का कहना है कि प्राथमिकता पीड़ित परिवारों को हर संभव मदद पहुंचाने की है।

जहां यह हादसा हुआ, वह क्रान्स-मोंटाना स्विस आल्प्स की खूबसूरत पर्वतमालाओं में बसा एक प्रमुख पर्यटन स्थल है। यह जगह स्कीइंग, स्नोबोर्डिंग और गोल्फ जैसी गतिविधियों के लिए दुनियाभर में प्रसिद्ध है। हर साल हजारों पर्यटक यहां छुट्टियां मनाने पहुंचते हैं। यह रिसॉर्ट स्विट्जरलैंड की राजधानी बर्न से लगभग दो घंटे की दूरी पर स्थित है।

गौरतलब है कि स्विट्जरलैंड बीते कुछ वर्षों से असामान्य सूखे और जंगल की आग की समस्या से जूझ रहा है। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, 2001 से 2024 के बीच देश अपने वन क्षेत्र का 3 प्रतिशत से अधिक हिस्सा आग की घटनाओं में खो चुका है। ऐसे में यह विस्फोट आग से जुड़ा हादसा होने की आशंका को और मजबूत करता है।

पुलिस और प्रशासन का कहना है कि जब तक जांच पूरी नहीं हो जाती, तब तक किसी नतीजे पर पहुंचना ठीक नहीं होगा। सभी संभावित पहलुओं की बारीकी से जांच की जा रही है। स्विस सरकार ने पीड़ितों के लिए सहायता पैकेज और घायलों के इलाज में कोई कमी न आने देने का भरोसा दिलाया है।

ये भी पढ़ें: AMU Campus Firing: AMU कैंपस में सनसनीखेज वारदात, शिक्षक की गोली मारकर हत्या

ये भी देखें: Atal Bihari Vajpayee की 100वीं जयंती पर मिथुन चक्रवर्ती ने दी श्रद्धांजलि

अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर