राजनीति

अपना यूपी

क्राइम

बड़ी खबर

स्पोर्ट्स

वेब स्टोरीज

खबर

Trump’s 50% Tariff Blow on India: भारतीय निर्यात पर संकट, PM मोदी ने कहा, ‘स्वदेशी अपनाओ’

by | Aug 27, 2025 | ट्रेंडिंग, बड़ी खबर, मुख्य खबरें, विदेश

Trump’s 50% Tariff Blow on India: भारतीय निर्यात पर संकट, PM मोदी ने कहा, ‘स्वदेशी अपनाओ’27 अगस्त 2025 से अमेरिका ने भारत से आने वाले कई उत्पादों पर अतिरिक्त 25% टैरिफ लगा दिया है, जिससे कुल टैक्स अब 50% हो गया है। यह फैसला अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत द्वारा रूस से तेल खरीदने के कारण लिया। ट्रंप का कहना है कि रूस पर दबाव बनाने के लिए यह ज़रूरी था ताकि यूक्रेन युद्ध पर शांति वार्ता हो सके।

भारत के लिए अमेरिका एक बड़ा निर्यात बाजार है। वहीं अब इस नए टैरिफ की वजह से 55-60 अरब डॉलर का सामान पर भारी नूकसान भी हो सकता है।
जानिए कैसे?
• राजस्थान हैंडीक्राफ्ट्स के निर्यातक बोले – “50% टैक्स के बाद अमेरिकी खरीदारों ने ऑर्डर रोक दिए हैं।”
• जयपुर ज्वेलरी एसोसिएशन का कहना है कि “अब डर का माहौल है, कुछ फैक्ट्रियों को बंद करना पड़ सकता है।”
• डायमंड इंडस्ट्री का कहना है कि अमेरिका पर उनकी निर्भरता है, लेकिन वे यूरोप और रूस जैसे विकल्प तलाशेंगे।
• CTI (चैंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री) ने पीएम मोदी को चिट्ठी लिखकर बताया कि लाखों लोगों की रोज़ी-रोटी खतरे में है।

इन सबके बीच पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि “सरकार किसानों और छोटे व्यापारियों के हितों से समझौता नहीं करेगी। दबाव बढ़ेगा लेकिन हम सब झेलेंगे।”
उन्होंने यह भी कहा कि इस त्योहार के मौसम में लोग मेड इन इंडिया सामान को प्राथमिकता दें।
राज्यसभा सांसद हर्षवर्धन शृंगला ने भरोसा जताया कि भारत और अमेरिका जल्द ही एक आपसी समझ वाला फ्री ट्रेड एग्रीमेंट करेंगे।

अमेरिका का यह टैरिफ फैसला भारत के लिए बड़ा झटका है। लेकिन भारत सरकार अब अन्य बाज़ारों जैसे यूरोप, रूस आदि की ओर निर्यात बढ़ाने की रणनीति बना रही है। फिलहाल लाखों लोगों की नौकरियों और छोटे उद्योगों पर असर पड़ रहा है, लेकिन सरकार का रुख साफ है – “रुकेंगे नहीं, झुकेंगे नहीं।”
टैरिफ से राहत पाने के लिए अमेरिका से कूटनीतिक स्तर पर बातचीत भी जारी है। अब देखना होगा कि भारत इस चुनौती से कैसे निपटता है और क्या कोई समाधान जल्दी निकलता है।

ये भी पढ़ें: Nikki Bhati Case News: आखिर अस्पताल में निक्की के ससुराल वालों ने क्यों कही ये बात, निक्की भाटी केस में हुआ नया खुलासा

ये भी देखें: Ganesh Chaturthi 2025: पूरे देश में गणेश चतुर्थी की धूम, लालबागचा राजा के लिए भक्तों की भारी भीड़

अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर